भारत में अगले साल 15 लाख रूपए के अंदर आने वाली 5 कारें – किआ कैरेंस से स्कार्पियो तक

Kia Carens-4

यहाँ भारत में आने वाली पाँच कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें अगले साल 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत के अंदर लॉन्च किया जाएगा

कारों की बिक्री के लिहाज भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहाँ घरेलू निर्माताओं के साथ साथ दर्जनभर से भी ज्यादा विदेशी कार निर्माता कंपनियां कार्य करती हैं। हालाँकि कुछ महीनों से वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति के कारण कुछ कारों की लॉन्च में देरी हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 2022 में इस समस्या का निदान हो जाएगा। यहाँ उन 5 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

1. टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक

भारत में टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक को भी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी संभावित शुरुआती कीमत 14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। दरअसल टाटा मोटर्स ने हमारे बाजार में अपने ईवी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बनाई है और ब्रांड की अगली इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रोज़ ईवी होने की उम्मीद है।tata altroz evइस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 2020 ऑटो एक्सपो में निकट-उत्पादन वर्जन के रूप में प्रदर्शित किया गया था और अब इसके जल्द ही बिक्री पर जाने का अनुमान है। रिपोर्टों के अनुसार अल्ट्रोज़ ईवी को नेक्सॉन ईवी की तुलना में एक बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है, जिसमें एक बार पूरी तरह से चार्ज पर लगभग 500 किमी की ड्राइविंग रेंज होगी।

2. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 2022 की शुरूआत में लॉन्च किए जानें की संभावना है, जो कि हाल ही में लॉन्च हुई बोलेरो नियो का 9-सीटर वर्जन होगा। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह एसयूवी पहले की तरह ही 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 122 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा।

3. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो

भारत में नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। नई स्कॉर्पियो अपडेट बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह आउटगोइंग वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी और इसमें नए फीचर्स भी होंगे। इसे देश में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल, डीजल (155 बीएचपी/360 एनएम) और 2.2-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन (150 बीएचपी/ 300 एनएम) के साथ पेश किया जाएगा।2021 Mahindra Scorpio-3

4. फोर्स गुरखा 5-डोर

भारत में हाल ही में ऑफरोडर एसयूवी फोर्स गुरखा के 3-डोर वर्जन को लॉन्च किया गया है और 2022 में इसके 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। 5-डोर गोरखा मौजूदा 3-डोर मॉडल से बड़ा होगा, लेकिन यह संभवतः मौजूदा 2.6-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (91 पीएस/250 एनएम) द्वारा संचालित हो सकता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसके साथ लो-रेश्यो ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफरेंशियल (फ्रंट और रियर) भी पेश किए जाएंगे।

5. किआ कैरेंस

किआ इंडिया की तीन पंक्ति वाली कैरेंस का हाल ही में ग्लोबल डेब्यू हुआ है और इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किय़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। यह कार मूलरूप से सेल्टोस पर आधारित है, लेकिन तीसरी पंक्ति की सीटों को समाय़ोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा।Kia Carensभारत में किआ कैरेंस को 1.5-लीटर, पेट्रोल (115 बीएचपी/144एनएम), 1.4-लीटर, टर्बो पेट्रोल (140 बीएचपी/242एनएम) और 1.5-लीटर, डीजल (115 बीएचपी/250 एनएम) के साथ 3 इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा और ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल व ऑटोमैटिक शामिल होंगे। इसका मुकाबला महिंद्रा मराजो और मारूति सुजुकी एक्सएल6 जैसी कारों से होगा।