भारत में 6 से 13 लाख रूपए के सेगमेंट में आने वाली 5 कारें

Hyundai I20 N Line

भारत में 6 से 13 लाख रूपए के बीच वाली 5 नई कारों को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक परफार्मेंस-ओरिएंटेड हैचबैक, एक सेडान और दो एसयूवी शामिल हैं

भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट धीरे ही सही, लेकिन लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इसके अलावा भारत में वर्तमान में 6 लाख से लेकर 13 लाख रुपये की कीमत में हैचबैक, सेडान, क्रॉसओवर, एसयूवी और यहाँ तक ​​कि कई एमपीवी उपलब्ध हैं, जिसका मतलब है कि खरीददारों के पास चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। हालांकि अभी भी कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो जल्द ही बाजार में आने के लिए तैयार हैं। हम इस लेख में आपको भारत में 6 लाख रूपए से लेकर 13 लाख रुपये के बीच लॉन्च होने वाली पाँच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. हुंडई i20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line)

हुंडई भारत में अपना पहला एन लाइन प्रोडक्ट i20 N लाइन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल i20 से ज्यादा स्पोर्टियर होगी और इसमें नए अलॉय व्हील के साथ-साथ एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट की सुविधा होगी। कार में ब्लैक-आउट रियरव्यू मिरर हाउसिंग, ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स, एन बैजिंग आदि होगी।

इंटीरियर में रेड स्टिचिंग, स्पोर्टियर फ्रंट सीट, बीस्पोक स्टीयरिंग व्हील, मेटल पैडल और एन-ब्रांडेड लैदर गियर नॉब होगा। एन लाइन वेरिएंट i20 लाइन-अप का टॉप मॉडल होगा और इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। पावर देने के लिए कार में 1.0-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस और 172 एनएम) होगा। इस नए वेरिएंट को अलग सस्पेंशन, अलग इंजन रिस्पांस और स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट भी मिलेगा।

2. नई जेनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा (New-gen Maruti Vitara Brezza)

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को पिछले साल मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था, हालाँकि निर्माता पहले से ही इस कार के नए जनरेशन मॉडल को पेश करने पर काम कर रही है। ताकि सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में खुद को बनाए रखा जा सके।

Rendering

नई विटारा ब्रेज़ा को कंपनी की ओर से कई नए फीचर्स दिए जाएंगे, जो इसे इसकी सेगमेंट की आधुनिक प्रतिद्वंदी किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू आदि के मुकाबले में रखेगा। इस वक्त ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। नए जनरेशन के साथ निश्चित रूप से किए गए परिवर्तनों को देखते हुए इसकी कीमत में वृद्धि होगी।

3. टाटा एचबीएक्स (Tata HBX)

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में एक नई माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया था, जिसे आने वाले महीनों में टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कार को लगभग 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जाएगा, जो कि इसे टाटा लाइनअप की सबसे सस्ती एसयूवी बनाएगी।

यह माइक्रो एसयूवी टाटा की इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन भाषा पर आधारित होगी, और इसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन-सॉर्स्ड प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। पावर देने के लिए कार को 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (86 PS / 113 Nm) मिलेगा, जिसे 5-स्पीड MT के साथ-साथ वैकल्पिक ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाएगा।

4. सिट्रॉन CC21 (Citroen CC21)

सिट्रॉन भारत में अपनी दूसरी पेशकश की तैयारी कर रही है, जो कि एक सब-4-मीटर एसयूवी है और इसे CC21 का कोडनाम दिया गया है। यह नई कार ग्रुप पीएसए के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (सीएमपी) पर आधारित होगी, जो कि पीएसए ईएमपी 2 प्लेटफॉर्म के विपरीत है। CC21 को नेचुरल एस्पिरेटेड के साथ-साथ टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें पहला यूनिट मैनुअल ट्रांसमिशन और बाद वाला यूनिट मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ होने की उम्मीद है।

हालांकि सिट्रॉन को अभी इस खबर की पुष्टि करना बाकी है, लेकिन इस एसयूवी को आने वाले महीनों में पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस कार के एक आल इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी काम कर रही है, जिसकी अगले साल वैश्विक शुरुआत हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद ICE CC21 का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।

5. टोयोटा बेल्टा (Toyota Belta)

मारुति सुजुकी सियाज का रिबैज वर्जन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तीसरी तीसरी पेशकश होगी, जिसे दोनों जापानी वाहन निर्माता कंपनियों के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। टोयोटा ने हाल ही में Belta नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है, जो सुझाव देता है कि इसका नाम आगामी टोयोटा सेडान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस सेडान को पावर देने के लिए Ciaz की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 105 पीएस की अधिकतम पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और संभवतः इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ साथ वैकल्पिक 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो के साथ पेश किया जाएगा। सियाज की कीमत वर्तमान में 8.52 लाख से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, लेकिन टोयोटा बेल्टा की कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है।