भारत में लॉन्च होने वाली 5 नई बाइक – Meteor 350 से Suzuki Intruder 250 तक

Royal enfield meteor

यहां हम उन टॉप 5 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकती हैं

इन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण बहुत प्रभावित हुआ है, जिसके कारण कई ऐसी बाइक रही, जिनके लॉन्च में देरी हुई हैं। जिन बाइक की लॉन्च में देरी हुई है, उनमें बीएस6 में अपग्रेड हो चुकी और ब्रांड न्यू मॉडल दोनों हैं। ऐसे में हम इस लेख में आपको टॉप 5 ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लॉन्च में देरी हुई है, लेकिन आने वाले महीनों में इन्हें भारतीय बाजार में उतारा जा सकता हैः

1. रॉयल एनफील्ड मीटिओर (Royal Enfield Meteor)

आगामी रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ब्रांड भारत में रॉयल एनफील्ड की मशहूर बाइक थंडरबर्ड को रिप्लेस करने जा रही है। कंपनी की ओर से इस बाइक को साल की शुरूआत में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इस बाइक को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।

Royal-Enfield-Meteor 350 Fireball

नई मीटिओर में पावर देने के लिए 350cc वाले एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो आउटगोइंग मॉडल का ही अपग्रेड वर्जन होगा। इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और शायद स्टैंडर्ड के रूप में स्लिपर क्लच भी उपलब्ध होगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के पावर आउटपुट रेसियो के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

2. होंडा 200 सीसी बाइक (Honda 200cc Motorcycle)

मोटरसाइकिल बाजार के स्पोर्टी कम्यूटर सेक्शन पर कब्जा करने के बाद होंडा देश में एक नई 200सीसी बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक का भारत में बजाज पल्सर 200एनएस और टीवीएस अपाचे आरटीआर200 4वी से मुकाबला होगा। कंपनी इस बाइक की फ्यूल इकोनमी पर ज्यादा ध्यान देगी। इस बाइक की स्टाइलिंग काफी शॉर्प होगी और यह इसे बहुत हद तक X-ब्लेड 160 की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

Honda CBF 190

इंजन शायद एयर-कूल्ड यूनिट होगा और लागत कम रखने के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह यूनिट 18 पीएस की पावर और 16 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी और फीचर्स में इसे आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS आदि मिल सकता है।

3. अप्रिलिया आरएस 150 (Aprilia RS150)

फिलहाल एंट्री लेवल की स्पोर्टबाइक का क्रेज देश में देखा जा सकता है और यामाहा YZF R15 और KTM RC125 इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। इस सेगमेंट में अप्रिलिया भी आने वाले दिनों में एक मजबूत दावेदारों में से एक होगी और कंपनी भारत में RS150 के साथ अपने बजट लाइन-अप का भी विस्तार करेगी। इस बाइक का ज्यादा फोकस इसके स्पोर्टीनेस पर होगा।

Aprilia-RS-150

डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया RS150 कुछ हद तक अपने सिबलिंग RS125 की तरह होगी, जो कि यूरोप में लोकप्रिय एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल है। बाइक को पावर देने के लिए लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 18 पीएस की पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन 6-स्पीड यूनिट होगा और शायद स्लिपर क्लच व क्विक शिफ्टर भी दिया जायेगा।

4. रॉयल एनफील्ड हंटर 250 (Royal Enfield Hunter 250)

रॉयल एनफील्ड भारत में मीटिओर के अलावा एक और नई बाइक की टेस्टिंग बड़े पैमाने पर कर रही है। इस बाइक को हंटर नाम दिया गया है। इस बाइक को पावर देने के लिए 250cc वाले सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह जावा 42 के आस-पास हो सकती है।

Royal Enfield Hunter

यह बाइक रेट्रो स्टाइल वाला रोडस्टर होगी, जिसमें पीछे सेट फुटपेग और एक हैंडलबार है। यह कुछ इंटरसेप्टर 650 की तरह दिखता है। तस्वीरों से यह भी पता चला है कि बाइक में सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो मीटिओर 350 जैसा होगा। ब्रेकिंग में दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दिया जायेगा और शायद ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होगा।

5. सुजुकी इंट्रूडर 250 (Suzuki Intruder 250)

सुजुकी इंट्रूडर काफी यूनीक दिखने वाली मोटरसाइकिल है, लेकिन इसकी बेहद मस्कुलर डिजाइन इसके अपेक्षाकृत छोटे 155cc इंजन वाली बाइक से विपरीत है, जो इस क्रूजर के प्रदर्शन को सीमित करता है। हालांकि यह इंट्रूडर 250 के लॉन्च के साथ जल्द ही बदल सकता है। Gixxer 250 और 250SF के लॉन्च के बाद से बहुत सारी रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कंपनी एक 250cc वाले ऑयल कूल्ड सिंगल पॉट इंजन के साथ एक नई बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Suzuki Intruder BS6जुलाई 2020 में, लीक हुई एक पेटेंट इमेज में भी कंपनी की ओर से इस बाइक को पेश करने की योजना का खुलासा हुआ था। हालांकि अभी इसे कोई टाइमलाइन नहीं मिला है, लेकिन कंपनी आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। 250 Intruder की स्टाइलिंग मौजूदा 155cc मॉडल की तरह होगी, लेकिन इसमें नया और कम वजन वाला एग्जास्ट सिस्टम देखने को मिलेगा। Gixxer का 250सीसी मोटर 26.5 PS की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क प्रोड्यूज करती है, लेकिन Intruder 250 की पावर ट्यून अलग होगी।