टाटा, महिंद्रा और एमजी सहित कई ब्रांड जल्द ही भारतीय बाजार में कई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं
भारत में कई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी जल्द ही अपनी शुरुआत करेंगे और खरीदारों के लिए एक मजबूत और आकर्षक पैकेज पेश करेंगे। ये कारें अपनी व्यावहारिकता के साथ पर्याप्त केबिन स्पेस प्रदान करती हैं। लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई ब्रांड भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, यहाँ इन्ही 5 कारों के बारे में जानकारी दी गई है।
1. एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट
एमजी हेक्टर प्लस को वर्तमान में सेगमेंट में सबसे अधिक सुविधा संपन्न पेशकशों में से एक माना जाता है और इसे एक प्रीमियम और आरामदायक केबिन के साथ पेश किया जाता है। ब्रांड जल्द ही एसयूवी का नया रूप लॉन्च करने जा रहा है जिसमें एक नई फ्रंट ग्रिल, सूक्ष्म स्टाइलिंग अपडेट, नई सुविधाएँ और बेहतर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि एसयूवी को ADAS सेफ्टी सूट के साथ पेश किया जाएगा।
2. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा और हाल ही में इसका डेब्यू किया गया है। यह प्रीमियम एमपीवी जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) ट्रिम्स में पेश होगी और इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर नैचुरली पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। CVT गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 172 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का टार्क विकसित करता है। वहीं हाइब्रिड सेटअप ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 186 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम हैं। इनोवा हाईक्रॉस स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ कंपनी का दावा है कि यह 21.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस एमपीवी को फीचर्स के रूप में ADAS, पैनोरैमिक सनरूफ, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर फेसलिफ्ट के साथ सफारी फेसलिफ्ट का भी डेब्यू कर सकती है। इस एसयूवी को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट मिल सकता है। यह कार वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ पैक की जा सकती है। हालाँकि पावरट्रेन में कोई बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। इस तरह यह 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगी।
4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भी भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली नई 7-सीटर फैमिली कारों में से एक है। हालाँकि ब्रांड ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। यह एसयूवी 2.2 लीटर, mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। यह बोलेरो निओ के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और पी4 वर पी10 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। बोलेरो निओ प्लस की कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
5. फोर्स गुरखा 5-डोर
फोर्स गुरखा 5-डोर के भी जल्द ही देश में बिक्री पर जाने की संभावना है और कार के मानक संस्करण के समान बाहरी स्टाइल और डैशबोर्ड लेआउट का दावा करेगा। हालांकि यह काफी बड़ी होगी और खरीददारों के लिए 6-सीटर, 7-सीटर, 9-सीटर और 13-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह 2.6 लीटर, टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क विकसित करेगा। इसे 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिफरेंशियल भी मिलेगा।