भारत में आने वाली पाँच 7-सीटर कारें – हुंडई अलकेजर से एक्सयूवी700 तक

Hyundai-Alcazar-6.jpg

भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए बहुत सारे नए वाहन लाइन में हैं, और इनमें से आने वाले कुछ मॉडल 7-सीटर कारें हैं

बाजार की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के साथ, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक बार फिर से ठीक होने की राह पर है। विभिन्न कार निर्माता जल्द ही भारत में नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि हाल के दिनों में हमारे बाजार में परिवार के अनुकूल 7-सीटर वाहनों की मांग बढ़ रही है और इस प्रकार इनमें से कुछ आगामी वाहन 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी हैं। यहाँ हमने पाँच 7-सीटर वाहनों को सूचीबद्ध किया है जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है।

1. हुंडई अलकेजर

हुंडई अलकेजर को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा और यह नई 7-सीटर एसयूवी मूलरूप से हुंडई की लोकप्रिय क्रेटा का तीन पंक्ति वाला वर्जन है। यह 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। इसमें दो इंजन विकल्प होंगे, जिसमें पहला 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो-डीजल शामिल है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

Hyundai-Alcazar-7.jpg

2. टोयोटा बैज एर्टिगा

टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में एक नई एमपीवी जोड़ने की योजना बना रही है, जो इनोवा क्रिस्टा के नीचे स्थित होगी। यह आगामी एमपीवी मूलरूप से मारूति एर्टिगा का रिबैज वर्जन होगा, जो कि SHVS के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगी, जो कि संभवतः एर्टिगा की तरह सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगी। टोयोटा एमपीवी में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

3. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा 2021 के फेस्टिव सीजन तक भारत में एक्सयूवी700 को लॉन्च करने जा रही है, जो कि दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, जबकि दूसरा 2.2-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट होगा। कंपनी ने ने यह भी पुष्टि की है कि एक्सयूवी700 को एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिलेगा, हालांकि अभी तक कोई और विवरण नहीं दिया गया है।

Mahindra-XUV700-rendering

4. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा भारत में नई जेनरेशन स्कॉर्पियो को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे संभवत: साल 2022 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। नई कार मौजूदा जेनरेशन की तुलना में आकार में ज्यादा बड़ी होगी, जबकि यह पहले की तुलना में प्रीमियम भी होगी। यह कार एक्सयूवी700 (2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल) के साथ इंजन साझा करेगी, लेकिन इंजन का पावर आउटपुट अलग होगा।

Jeep 7 seater suv

5. जीप 7-सीटर एसयूवी

जीप आने वाले दिनों में कंपास पर आधारित 7-सीटर एसयूवी का जल्द ही ग्लोबल डेब्यू करेगी। इस कार को कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमांडर का नाम दिया गया है। हालांकि भारत में इसे अलग नाम के साथ पेश किया जाएगा। यह आगामी एसयूवी संभवतः कंपास की तरह 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन ज्यादा पावर विकसित करने में सक्षम होगी। इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।