भारत में इस महीने लॉन्च होने वाले 5 दोपहिया वाहन – ओला इलेक्ट्रिक से क्लासिक 350 तक

2021-Royal-Enfield-classic-3502.jpeg

भारत में आने वाले समय में कई मोटरसाइकिल और स्कूटरों को लॉन्च किया जाना है और यहाँ हमने इस महीने लॉन्च होने वाले 5 दोपहिया वाहनों को सूचीबद्ध किया है

भारत दोपहिया वाहन उद्योग के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहाँ विभिन्न कंपनियां लोगों की जरूरत को पूरा करने वाले दोपहिया वाहनों की लंबी सीरीज की पेशकश करती है। हालांकि यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होने वाला है, क्योंकि कंपनियां बाजार में अपने और भी नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। हम यहाँ आपको उन 5 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने रहे हैं, जिन्हें अगस्त 2021 में देश में लॉन्च किया जाना है।

1. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसकी लॉन्च से पहले ही बुकिंग शुरू कर दी गई हैं बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही इसे 1 लाख की बुकिंग प्राप्त हुई थी। इस स्कूटर को सेगमेंट में ज्यादा बूट स्पेस, बेहतर सुविधाओं और ज्यादा ड्राइविंग रेंज के साथ अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। स्कूटर को 10 कलर विकल्प और करीब 150 किमी की राइडिंग रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 1 लाख रूपए तक होने की उम्मीद है।

ola colors

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

भारत में नई जेनरेशन क्लासिक 350 को हाल ही प्रोडक्शन अवतार में देखा गया था और इसके भी इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। इस मोटरसाइकिल को नए इंजन, फ्रेम, फीचर्स और तकनीक के साथ लॉन्च किया किया जाएगा। बाइक में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। अपडेटेड क्लासिक 350 में गूगल द्वारा संचालित ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी मिल सकता है। साथ ही क्लासिक 350 पर नया स्विचगियर Meteor 350 से भी लिया जाएगा। वहीं यह इंजन 20.4 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क उत्पन करेगा और गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा।

2021-Royal-Enfield-classic-3503.jpeg

3. बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी

बीएमडब्लू मोटरराड ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी के लिए टीजर जारी किया है और देश में इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किए जानें की संभावना है। हालांकि अभी इसकी कीमत व जरूरी स्पेसिफिक्शन का खुलासा नहीं हुआ है। भारत में इस मैक्सी स्कूटर की कीमत करीब 5 लाख लाख रूपए तक हो सकती है। इसके अलावा, यह फुल-एलईडी हेडलैंप, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कीलेस एक्सेस के साथ आने वाला फीचर-लोडेड स्कूटर होगा।

bmw c400gt maxi scooter-2

4. सिंपल वन

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को भी अगस्त 2021 में लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर को कई आकर्षक फीचर्स दिए जाएंगे और देश में इसका मुकाबला एथर 450X, टीवीएस आईक्यूब और आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा। भारत में इसकी कीमत 1.10 लाख रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए के बीच में होगी और यह एक बार चार्ज होने पर 240 किमी की रेंज का दावा करता है।

simple energy electric scooter

5. होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित एडवेंचर मोटरसाइकिल

honda cbf190xहोंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया देश में होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी भी इस महीने लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह 200 सीसी इंजन से लैस हो सकती है और यह इंजन 17 बीएचपी की पावर और 16.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक होने की संभावना है