भारत में आने वाली 5 प्रमुख मिड-साइज एसयूवी – तैगुन से लेकर जीप मेरिडियन तक

jeep Commander

यहाँ हमने भारतीय बाजार में आने वाली पाँच नई मिड साइज एसयूवी को सूचीबद्ध किया है

भारत में एसयूवी सेगमेंट का लगातार विस्तार हो रहा है और इसकी सबसे प्रमुख वजह भारतीय खरीददारों द्वारा इन्हें बड़े पैमाने पर पसंद किया जाना है। इनकी लोकप्रियता का कारण इन कारों का ज्यादा स्पेस और व्यवहारिक नेचर होना है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों द्वारा इन्हें किफायती कीमतों के साथ पेश किया जा रहा है, जो कि इनकी बिक्री का सबसे प्रमुख कारण है। आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में अभी कई और नई कारें भी शामिल होंगी, जिनकी सूची को यहाँ देखा जा सकता है।

1. फॉक्सवैगन तैगुन

भारत में फॉक्सवैगन तैगुन अब अपने लॉन्च के काफी करीब है और इसे 23 सितंबर को पेश किया जाएगा। यह कार स्कोडा कुशाक की तरह समान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 1.0 लीटर टीएसआई (तीन-सिलेंडर) और 1.5 लीटर टीएसआई (चार-सिलेंडर) पेट्रोल इंजन से संचालित होगी। हालांकि समान प्लेटफार्म पर होने के बाद भी तैगुन का डिज़ाइन थोड़ा अलग है। भारत में आगामी तैगुन की कीमत 10 लाख रूपए (एक्स शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।Volkswagen-Taigun

2. एमजी एस्टर

एमजी एस्टर भारत में एमजी मोटर्स इंडिया की अगली सबसे बड़ी लॉन्च है और हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया है कि एस्टर को पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। भारत में एस्टर को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

3. नई जेनरेशन रेनो डस्टर

अक्टूबर 2021 से भारतीय बाजार के लिए रेनो डस्टर का उत्पादन बंद होने जा रहा है और कंपनी देश में इसके नए जेनरेशन को पेश करने की योजना बना रही है। नए जेनरेशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा। यह एसयूवी 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित होगी, जो कि 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क विकसित करने में सक्षम होगी। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल और CVT शामिल होगा।

renault duster facelift

4. होंडा सिटी पर आधारित एसयूवी

होंडा ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी को विकसित कर रही है। इस आगामी एसयूवी की लागत को कम करने के लिए कंपनी इसे अपनी होंडा सिटी सेडान के प्लेटफार्म पर विकसित करेगी, जिसे 2023 तक पेश किया जा सकता है और यह एसयूवी खरीदादरों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध हो सकती है। इस एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से होगा। फिलहाल इसे 31XA का कोडनेम दिया गया है, जबकि वास्तविक नाम का खुलासा किया जाना बाकी है।

5. जीप मेरिडियन

जीप इंडिया ने हाल ही में अपनी एसयूवी कंपास को मिड-लाइफ रिफ्रेश दिया है। भारत में इस कार के नए जेनरेशन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसके 7-सीटर एडिशन को भी कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे जीप मेरिडियन का नाम दिया जा सकता है। भारत में नई मेरिडियन का उत्पादन रंजनगांव में एफसीए के प्लांट में किया जाएगा और जीप ने हाल ही में मेरिडियन नाम को भी ट्रेडमार्क किया है।jeep commader (meridian) 7 seaterजीप मेरिडियन को मौजूदा कंपास में ड्यूटी कर रहे 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट 2 डीजल इंजन व 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में जीप ने ब्राजील में कंपास पर आधारित नई कमांडर 7-सीटर एसयूवी की आधिकारिक तस्वीरों का अनावरण किया है। इस तरह ब्राजील स्पेक और इंडियन स्पेक में काफी समानताएं होने की उम्मीद है।