विस्तार से जानें आने वाली टोयोटा बेल्टा (रिबैज सियाज) की 5 प्रमुख बातें

toyota-belta-1-2.jpeg

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में मारुति सुजुकी सियाज पर आधारित एक नई सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि यारिस की जगह लेगी

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी सेडान टोयोटा यारिस को बदलने पर विचार कर रही है। कंपनी इसकी जगह पर नई सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह नई सेडान टोयोटा बेल्टा हो सकती है, जो कि मारूति सुजुकी सियाज का रिबैज वर्जन होगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि टोयोटा पहले ही बलेनो के रिबैज वर्जन को ग्लैंजा के रूप में और विटारा ब्रेजा के रिबैज वर्जन को अर्बन क्रूजर के रूप में बेचती है। इस तरह बेल्टा टोयोटा की ओर से बेची जा रही मारूति सुजुकी की तीसरी रिबैज कार होगी। हाल ही में कंपनी ने बेल्टा नाम का ट्रेडमार्क भी दायर किया है। हम यहाँ इस आगामी कार की 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैं-

1. एक्सटीरियर

चूंकि आगामी टोयोटा बेल्टा मारुति सियाज का एक रिबैज वर्जन होगा। इसलिए एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक सियाज की तरह होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों कारों को एक दूसरे से अलग करने के लिए कुछ बदलाव होंगे, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल और टोयोटा ब्रांड का लोगो होगा।

toyota-ciaz-e1553140196958

2. इंटीरियर

एक्सटीरियर डिज़ाइन की तरह इंटीरियर भी मारुति सियाज़ के समान होगा, लेकिन निश्चित रूप से यहाँ भी अलग बैज होगा। कार को फीचर्स के रूप में सियाज की तरह एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि मिलेगा।

3. इंजन

आगामी टोयोटा बेल्टा सियाज की तरह 1.5-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मानक के रूप में उपलब्ध होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।

Maruti-Suzuki-SHVS-mild-hybrid

4. कीमत

वर्तमान में मारुति सियाज की कीमत 8.52 लाख रूपए से लेकर 11.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है। हम उम्मीद करते हैं कि टोयोटा बेस वेरिएंट (सियाज का) को बेल्टा के साथ लॉन्च नहीं करेगी और ठीक अर्बन क्रूजर की तरह रणनीति अपनाएगी। बेल्टा की कीमत 9.3 लाख रूपए से लेकर 11.5 लाख रूपए तक हो सकती है।

5. संभावित लॉन्च

हालांकि टोयोटा ने अभी तक बेल्टा के लॉन्च की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अटकलों की मानें तो इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद टोयोटा बेल्टा सेडान का मुकाबला मारुति सियाज के अलावा होंडा सिटी और हुंडई वेर्ना जैसी कारों से होगा।