विस्तार से जानें आने वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की 5 प्रमुख बातें

Royal-Enfield-Hunter-350-rear-angle

आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को मीटिओर 350 की तरह कंपनी के नए जे-प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और यह मीटिओर के साथ अपना इंजन साझा करेगी

भारत में लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी कई नई मोटरसाइकिलों को पेश करने पर कार्य कर रही है, जिनमें से रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक है। इस आगामी बाइक को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि रॉयल एनफील्ड की ओर से इस नई बाइक के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से इस बाइक की कई जानकारी का पता चला है। हम इस लेख में आपको आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपका जानना जरूरी है-

डिज़ाइन

अन्य सभी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तरह, आगामी हंटर 350 में एक रेट्रो-थीम वाला डिज़ाइन होगा। बाइक के फ्रंट में क्रोम बेजल के साथ गोल हेडलैंप, नए ट्रिपर नेविगेशन मॉड्यूल के साथ डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्ट्रेट हैंडलबार, सिंगल-पीस हैंडलबार, सिंगल सीट और टेल लाइट शामिल है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टेस्टिंग तस्वीरों की मानें तो इसके अधिकांश पार्ट को ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया जाएगा, जो कि इसे मॉडर्न रोडस्टर अपील देगा।

फीचर्स

हंटर 350 ट्रिपर नेविगेशन फीचर के साथ उपलब्ध होगी, जो कि मीटिओर 350 और हिमालयन में भी उपलब्ध है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ड्यूल रियर शॉकर्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक (डुअल-चैनल ABS के साथ होने की संभावना), अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। इसमें एलईडी नहीं बल्कि हैलोजन हेडलैंप मिलेगा, हालांकि एलईडी डीआरएल उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इंजन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में संभवतः मीटिओर 350 को पावर देने वाले 349 सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है और यह पाँच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

संभावित लॉन्च

आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड के पास पाइपलाइन में कई अन्य मोटरसाइकिलें भी हैं, जिनमें 650cc क्रूजर, 650cc रेट्रो रोडस्टर और निश्चित रूप से नई-जनरेशन क्लासिक 350 शामिल हैं।

संभावित कीमत

भारत में आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला होंडा सीबी 350 आरएस और जावा फोर्टी-टू वर्जन 2.1 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा और इस तरह इसकी कीमत 1.75 लाख रूपए से लेकर 1.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।