विस्तार से जानें Hyundai Alcazar ( 7-seat Creta) की 5 प्रमुख बातें

Hyundai 7 seater Creta

कयासों के मुताबिक हुंडई क्रेटा के सात सीट संस्करण को Alcazar का नाम दिया जाएगा जो इस साल की शुरुआत में कोरियाई निर्माता द्वारा ट्रेडमार्क किया गया था

भारत में इन दिनों मिड साइज एसयूवी (SUV) के तीन पंक्ति वाले एडिशन का ट्रेंड सा चल पड़ा है। जहाँ हम प्रमुख रूप से हेक्टर पर बेस्ड एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और हैरियर पर बेस्ड आगामी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) का नाम ले सकते हैं। यहाँ एमजी मोटर्स हेक्टर प्लस को लॉन्च कर चुकी है, जबकि टाटा मोटर्स ग्रेविटास को फरवरी 2021 में लॉन्च करने जा रही है।

इसी ट्रेंड का अनुसरण करते हुए किआ मोटर्स जहाँ तीन पंक्ति वाली किआ सेल्टोस एमपीवी (Kia Seltos MPV) को लॉन्च कर सकती है, वहीं हुंडई भी अपने रेग्यूलर क्रेटा के तीन पंक्ति वाले Hyundai Alcazar पर काम कर रही है। 7-सीटर क्रेटा को भारत में साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

1. एक्सटेरियर (Exterior)

हम उम्मीद करते हैं कि सात सीट वाली एसयूवी को थोड़ा अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, अतिरिक्त रियर क्वार्टर, रिडिजाइन किया हुआ सी-पिलर और पांच सीट वाले क्रेटा की तुलना में बड़ा रियर ओवरहैंग मिलेगा। इसके अलावा टेस्टिंग के दौरान देखी गई एसयूवी से पता चलता हैं कि तीन-पंक्ति एसयूवी के लिए टेल लैंप को पुन: डिज़ाइन किया जा रहा है।

Creta 7 seater rendering

कार में डोनर कार की तरह ही एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स के साथ ही डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

2. इंटीरियर और फीचर्स (Interior & Features)

सीटों की अतिरिक्त पंक्ति के अलावा, नियमित रूप से क्रेटा की तुलना में केबिन लेआउट काफी हद तक अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर और रियर व्यू मिरर शामिल हो सकते हैं।2020 Hyundai Creta6

सुरक्षा के मोर्चे पर इसे 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-असिस्ट कंट्रोल, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक के साथ लाये जाने की उम्मीद है।

3. पावरट्रेन (Powertrains)

हुंडई क्रेटा 7-सीटर एसयूवी का इंजन सेटअप 5-सीटर मॉडल के समान होगा और इसे 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp), 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp), और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (115bhp) के साथ तीन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 5-सीटर क्रेटा की तरह ही बड़ी एसयूवी में चार गियरबॉक्स शामिल होंगे जिसमें 6-स्पीड मैनुअल (1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीज़ल), IVT (1.5 लीटर पेट्रोल) और 7-स्पीड डीसीटी (केवल टर्बो-पेट्रोल) है।

hyundai creta

4. लॉन्च और संभावित कीमत (Launch & Expected Price)

हुंडई भारत में 7 सीटर क्रेटा को अगले साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। 7-सीटर क्रेटा अपने 5-सीटर म़ॉडल के मुकाबले 1 से 1.5 लाख रूपए तक ज्यादा महंगी हो सकती है। वर्तमान में क्रेटा की कीमत 9.81 लाख से लेकर 17.31 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।

5. कॉम्पिटेटर (Rivals)

भारत में 7-सीटर हुंडई Alcazar एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), आगामी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) और आगामी नई जेनरेशन महिन्द्रा एक्सयूवी500 (new-gen Mahindra XUV500) जैसी कारों से होगा। दूसरी ओर एमजी ने हाल ही में खुलासा किया कि हेक्टर प्लस का एक नया सात सीटर-संस्करण अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। हेक्टर प्लस को अब तक केवल छह सीटर के रूप में पेश किया गया है।