विस्तार से जानें नई Bajaj Pulsar 180 की 5 प्रमुख बातें

2021 Bajaj Pulsar 180

बजाज पल्सर 180 को बजाज की लाइन-अप में पल्सर 150 ट्विन डिस्क और पल्सर 220F के बीच रखा गया है और यह semi-faired पल्सर 180F की जगह लेती है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख नई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया है। भारत में नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए यांत्रिक अपडेट के अलावा इस मोटरसाइकिल के स्टाइल में भी कुछ संशोधन किया गया हैं।

आपको बता दें कि बेहद ही आकर्षक लुक वाली पल्सर लाइनअप की इस बाइक की कीमत 1,07,904 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी ने पल्सर 180F को वेबसाइट से हटा दिया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि इस बाइक(180) को 180F के रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा गया है। हम इस बाइक के बारे में यहाँ 5 प्रमुख बातें जानने जा रहे हैः

1. डिज़ाइन (Design)

कंपनी की ओर से पल्सर 180 के ओवरआल डिजाइन पर कार्य किया गया है और इसे अभी भी ट्विन DRLs के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट, एक टिंटेड visor, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट और टू-पीस ग्रैब रेल मिलता है।

2021 Bajaj Pulsar 180-2

हालाँकि आउटगोइंग 180F मॉडल पर देखा गया फेयरिंग नहीं है। इसलिए नई 180 एक नई साफ-सुथरी नैकेड बाइक लगती है और इसके साथ एक नया इंजन काउल है जो बाइक की स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है। अब तक मोटरसाइकिल को सिंगल ड्यूल-टोन पेंट स्कीम यानि ब्लैक रेड में पेश किया जा रहा है।

2. इंजन (Engine)

बजाज पल्सर 180 को पावर देने के लिए 178.6 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिला है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 17.02 पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

3. हार्डवेयर (Hardware)

मोटरसाइकिल का सस्पेंशन सेटअप अपरिवर्तित रखा गया है और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क है जबकि रियर में 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है। ब्रेकिंग के लिए बाइक को फ्रंट में 280 मिमी का और रियर में 230 मिमी का डिस्क दिया गया है। पल्सर 180 को फ्रंट में 90/90 R17 और रियर में 120/80 R17 सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

2021 Bajaj Pulsar 180-3

4. फीचर्स (Features)

बजाज पल्सर 180 में हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब हैंडल, कलर-कोडेड एलॉय व्हील डिकल्स, सिंगल-चैनल एबीएस और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि फ्यूल इकोनमी जैसी जानकारी को प्रदर्शित करता है।

5. कीमत और कॉम्पिटेटर (Price & Rivals)

बजाज ने पल्सर 180 की कीमत 1,07,904 रुपये रखी है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में 10 हजार रूपए तक कम है। भारत में यह मोटरसाइकिल सीधे तौर पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) और होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) के मुकाबले है। इन दोनों प्रतिद्वंदी मोटरसाइकिलों की कीमत क्रमशः 1,08,270 रुपये और 1,28,195 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है।