विस्तार से जानें Citroen C5 Aircross एसयूवी की 5 प्रमुख बातें

Citroen C5 Aircross

कथित तौर पर सिट्रॉन भारत में अगले तीन साल के अंदर कम से कम चार उत्पादों को लॉन्च करने पर काम कर रहा है, जिसकी शुरूआत C5 एयरक्रॉस से होगी

फ्रांसीसी ऑटोमेकर ग्रुप पीएसए (Groupe PSA) इस बार सिट्रॉन ब्रांड (Citroen brand) के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में सिट्रॉन (Citroen) सी5 एयरक्रास (C5 Aircross) के साथ भारत में साल 2021 की पहली छमाही में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी साल 2020 में ही इस कार को लॉन्च करने की योजना बनाई थी।

हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण निर्माता ने SUV की लॉन्च को स्थगित कर दिया और अब इसकी शुरुआत संभवतः 1 फरवरी को होने वाली है। इसके पहले Citroen C5 Aircross को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हम इस लेख में इस नई एसयूवी की 5 प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैः

1.प्लेटफार्म और डाइमेंशन (Platform & Dimensions)

सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस को ग्रूप पीएसए के EMP2 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इसका उपयोग पहले भी Peugeot और DS ऑटोमोबाइल्स जैसे अन्य ब्रांडों द्वारा किया जाता है। एसयूवी की लंबाई 4,500 मिमी है, जबकि चौड़ाई  1,840 मिमी और ऊचाईं 1,670 मिमी है। एसयूवी का व्हीलबेस 2,730 मिमी व ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी का है।

Citroen C5 Aircross

2.डिज़ाइन (Design)

डिजाइन की बात करें तो C5 एयरक्रॉस एक नई डिजाइन भाषा को सपोर्ट करता है। फ्रंट में, कार स्प्लिट हेडलैम्प को स्पोर्ट करती है जबकि रियर-एंड में आयताकार आकार के एलईडी टेल लैंप्स हैं। इसमें कंपनी का Airbump डोर और व्हील आर्क प्रोटेक्टर्स मिलता है, जो एक्सटेरियर में में फंकी टच को जोड़ने के अलावा दरवाजों के निचले हिस्से को अनचाहे नॉक से बचाता है।

3.फीचर्स (Features)

हम उम्मीद करते हैं कि Citroen भारत में C5 Aircross को कई बड़े फीचर्स के साथ पेश करेगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्री टेलगेट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट आदि होंगे।

Citroen C5 Aircross

4.पॉवरट्रेन (Powertrains)

एसयूवी को हूड के तहत 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें लगभग 180 PS का पीक पावर आउटपुट होगा। इसके अलावा प्रस्ताव पर एक 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जबकि ट्रांसमिशन में 6-स्पीड एमटी, साथ ही एक वैकल्पिक 8-स्पीड ऑटो शामिल होगा।

5.कीमत और कॉम्पिटेटर (Price & Rivals)

Citroen C5 Aircross

भारत में Citroen C5 Aircross की कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है और इसका मुकाबला जीप कंपास (Jeep Compass) के साथ-साथ हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) से होगा।