विस्तार से जानें टाटा HBX (Hornbill) की 5 प्रमुख बातें, मई 2021 में हो सकती है लॉन्च

tata HBX

टाटा एचबीएक्स लॉन्च होने के बाद टाटा के घरेलू पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार बन जाएगी और लाइनअप में नेक्सन के नीचे होगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए 2020 ऑटो एक्सपो में एक ‘माइक्रो एसयूवी’ का प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था, जिसे कंपनी ने टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) का नाम दिया था। इस कार के प्रोडक्शन एडिशन का नाम टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) होने की उम्मीद है। उम्मीद थी कि इस कार को 2020 के अंत तक लॉन्च किया जायेगा, लेकिन इसमें देरी हुई।

हालांकि अभी लॉन्च में देरी जरूर हुई है पर अब माना जा रहा है कि कार को मई 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी टाटा मोटर्स की ओर से इसकी पूष्टि होना बाकी है, लेकिन इसके विवरण के बारे में कई बातें पहले ही सामने आ चुकी हैं। हम इस लेख में आपको नई एचबीएक्स की पाँच प्रमुख बातों को बताने जा रहे हैः

1. प्लेटफार्म और डाइमेंशन (Platform & Dimensions)

नई टाटा एचबीएक्स को कंपनी के ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर पहले नेक्सन विकसित की जा चुकी है। कॉन्सेप्ट मॉडल की लंबाई 3,840 मिमी, चौड़ाई 1,822 मिमी, ऊंचाई 1,635 मिमी और 2,450 मिमी का व्हीलबेस था। उत्पादन मॉडल के भी इसी डाइमेंशन के साथ होने की उम्मीद है।

Tata HBX2

2. एक्सटेरियर डिजाइन (External Design)

टाटा एचबीएक्स का प्रोडक्शन-रेडी एडिशन टाटा के इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है कि यह स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप के साथ एक मस्कुलर फ्रंट-एंड को सपोर्ट करेगा। कार के दोनों सिरों को फॉक्स स्किड प्लेट मिल सकते हैं, जो इसकी टफ और एसयूवी अपील को बढ़ाएगी। कार में रियर में त्रिकोणीय एरो के आकार की एलईडी टेल लाइट्स होंगी, जबकि कॉन्सेप्ट मॉडल और लॉन्च होने वाले मॉडल में 90 फीसदी समानताएं होंगी।

3. इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स (Interior Design & Features)

टाटा HBX को Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ हरमन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलने की उम्मीद है। कार को टियागो फेसलिफ्ट की तरह ही फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है।

Tata HBX1

4. पॉवरट्रेन (Powertrains)

एचबीएक्स को अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर में ड्यूटी कर रहे 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क का उत्पादन करती है। यह यूनिट संभवतः 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

tata Hbx 1

5. संभावित कीमत और कॉम्पिटेटर (Expected Price & Rivals)

टाटा HBX की कीमत लगभग 4 लाख से लेकर 5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा एचबीएक्स का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis), महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV100 NXT) और आगामी हुंडई एएक्स1 (Hyundai AX1) जैसी कारों से होगा।