
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को संचालित करने के लिए 648 सीसी, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है
भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें सबसे पहले 650 सीसी सेगमेंट में सुपर मीटिओर 650 क्रूजर को लॉन्च किया जाएगा और हाल ही में इसका डेब्यू किया गया है। इसे भारत में जल्द ही पेश किया जाएगा और हम यहाँ नई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 के बारे में 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैं।
1. डिजाइन और कलर
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 एक दमदार दिखने वाली मोटरसाइकिल है और इसमें सिल्वर अलॉय फिनिश और क्रोम डिटेलिंग सहित कई प्रीमियम टच दिए गए हैं। इसके थ्रॉटल बॉडी कवर, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और सर्कुलर रियरव्यू मिरर क्रोम में सजाए गए हैं, जबकि सिल्वर अलॉय फिनिश हेडलैंप केसिंग और ब्रैकेट्स, ट्रिपल क्लैम्प्स और स्विचगियर एरिया पर देखा जा सकता है।
मोटरसाइकिल के रियर में गोल आकार का टेल लैंप मिलता है और फ्रंट में इसे थंडरबर्ड जैसा राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। फ्यूल टैंक पर भी थंडरबर्ड की तरह सेंटर के बजाय साइड में फ्यूल लेड को लगाया है। यह बाइक तीन कलर विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरस्टेलर शामिल है, जहां हर कलर में अलग-अलग पेंट स्कीम होगी।
2. फीचर्स और एसेसरीज
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 में दिए गए इस राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं और कंपनी इसके लिए कई एक्सेसरीज विकल्प की पेशकश करेगी, जिसमें टूरिंग सीट्स और मिरर्स, क्रैश प्रोटेक्शन, रियर लगेज रैक और ऑक्ज़ीलरी लाइट्स आदि शामिल होंगे।
3. सायकल पार्ट
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 के समान डबल डाउनट्यूब फ्रेम प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है। हालाँकि इसे क्रूजर कैरेक्टर देने के लिए अलग-अलग माउंटिंग पॉइंट्स के साथ बदलाव किए गए हैं। यह मोटरसाइकिल अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क सेटअप से लैस होगी। ब्रेकिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक होगा। इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिमी है।
4. इंजन और पावर
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को पावर देने के लिए 650 ट्विन्स की तरह 648 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
5. अपेक्षित कीमत और लॉन्च
भारत में इस मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड सुपर मीटिओर 650 और सुपर मीटिओर 650 टूरर के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा और उम्मीद है कि इसकी कीमत 3.5 लाख से 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि इसे 2023 की शुरूआत में यूरोप में पेश किया जाएगा और इसी के आसपास इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल आगामी 18 नवंबर को राइडर मेनिया 2022 में भी नजर आने वाली है।