विस्तार से जानें नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 5 प्रमुख बातें

2021-re-classic-350

नई जेनरेशन क्लासिक 350 को मीटिओर 350 में ड्यूटी कर रहा 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, SOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा

भारत में रॉयल एनफील्ड प्रीमियम सेगमेंट का सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड है और क्लासिक 350 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। कंपनी वर्तमान में क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है और रोड टेस्टिंग के दौरान इस आगामी बाइक को कई बार देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

1. डिज़ाइन

नई जेनरेशन क्लासिक 350 को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चला है। कंपनी नए जेनरेशन के साथ आउटगोइंग मॉडल की तरह रेट्रो-थीम डिज़ाइन को आगे बढ़ा रही है, लेकिन इसमें कुछ परिवर्तन देखें जा सकते हैं। राइडर सीट से अंडरसीट स्प्रिंग्स को हटा दिया गया है और टेललाइट का डिज़ाइन अलग होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे एक नया डबल-डाउनट्यूब फ्रेम (मीटिओर के साथ साझा किया गया) मिलेगा।

Next-generation-Royal-Enfield-Classic-350-instrument-cluster

2. फीचर्स और इक्वीपमेंट

नई क्लासिक 350 भी काफी बेहतर ढंग से सुसज्जित होगी और इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल यूनिट होगा, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजीशन इंडिकेटर आदि के लिए एक डिजिटल रीडआउट होगा। बाइक के साथ ट्रिपर नेविगेशन फीचर की भी पेशकश की जाएगी और स्विचगियर बिल्कुल नया होगा। सस्पेंशन सिस्टम के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉकर्स का इस्तेमाल किया जाना जारी रहेगा और बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा।

3. पावरट्रेन

नई क्लासिक 350 को वही इंजन मिलेगा, जो मीटिओर 350 पर ड्यूटी कर रहा है, जो कि 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, SOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 20.4 पीएस की अधिकतम पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।

Next-Gen Royal Enfield Classic 350

4. संभावित लॉन्च

इस मोटरसाइकिल के पिछले साल लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई है। इस तरह नई क्लासिक 350 को अब इस साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला पहले की तरह जावा, होंडा हाइनेस सीबी350 और बेनेली इम्पीरियल 400 से जारी रहेगा।

5. अपेक्षित कीमत

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.72 लाख रूपए से लेकर 1.98 लाख रूपए तक है, जो कि काफी महंगी है, लेकिन नए जेनरेशन के साथ स्पष्ट तौर पर बाइक की कीमत में वृद्धि देखी जाएगी। हमें उम्मीद है कि नई जेनरेशन क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत लगभग 1.85 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) होगी।