विस्तार से जानें इसुजु हाई-लैंडर की 5 प्रमुख बातें

Isuzu-Hi-lander-3.jpg

इसुजु हाई-लैंडर मूलरूप से वी-क्रॉस का कम प्रीमियम एडिशन है, इसके बारे में विस्तार से जानने के हमने नीचे चर्चा की है

हाल ही में इसुजु ने भारत में अपने बीएस6 मानकों वाले एमयू-एक्स और डी-मैक्स को लॉन्च किया है। खरीददारों के लिए इसुजु डी-मैक्स पिकअप परिचित वी-क्रॉस और नए हाई-लैंडर के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। हाई-लैंडर इसका नया बेस वेरिएंट है। हम आपको इस लेख में नए हाई-लैंडर के बारे में 5 प्रमुख बातें विस्तार बताने जा रहे हैं –

1. किफायती कीमत

Isuzu-Hi-lander-4.jpg

भारत में इसुजु हाई-लैंडर की कीमत 16.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, तमिलनाडु) तय की गई है, जो कि वी-क्रॉस की कीमत की तुलना में ज्यादा किफायती है। वी-क्रॉस की कीमत 19.98 लाख रुपए से लेकर 24.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, तमिलनाडु) तक है। इस तरह कम कीमत खरीददारों को आकर्षित करने में मदद करेगा।

2. आराम

इसुजु ने हाई-लैंडर में खरीददारों के आराम का ध्यान रखा है और इसे बकेट सीट्स (फ्रंट रो), मैनुअल एसी (पोलन फिल्टर के साथ), पावर विंडो, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फोल्डेबल सेकेंड-रो सीट आदि दी गई हैं। हालांकि यह वी-क्रॉस जितना प्रीमियम नहीं है।

Isuzu-Hi-lander-5.jpg

3. सेफ्टी फीचर्स

हाई-लैंडर को सेफ्टी फीचर्स के रूप में ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। इसे स्टील अंडरबॉडी प्रोटेक्शन भी मिलता है। हालांकि इसमें वी-क्रॉस के मुकाबले एलईडी हेडलाइट्स, अलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लैंप्स, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि नहीं हैं।

Isuzu Hi-lander-2

4. प्रीमियम एक्सेसरीज

इसुजु हाई-लैंडर के लिए कई आधिकारिक एक्सेसरीज को भी पेश किया गया है, जिसमें बेड लाइनर, कार्गो रेल, हार्ड लिड (बिस्तर के लिए), डी-बॉक्स, स्पोर्ट्स बार, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट, सीट कवर, कारपेट फ्लोर मैट, फ्रंट बंपर गार्ड, कैनोपी, डोर वाईजर, टेललैंप गार्ड, कार्गो नेट, साइकिल कैरियर और एक आपातकालीन टूल सेट आदि शामिल हैं।

Isuzu-Hi-Lander-accessories

5. पावरफुल डीजल इंजन

हाई-लैंडर को पावर देने के लिए 1.9-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन मिला है, जो कि वी-क्रॉस जैसा ही है। यह इंजन 163 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। हाई-लैंडर केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जो रियर व्हील को पावर भेजता है, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन केवल वी-क्रॉस के साथ पेश किया जाता है।