विस्तार से जानें बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप की 5 प्रमुख बातें

BS6-Isuzu-Vcross-5.jpg

बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को पावर देने के लिए 1.9-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 163 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

इसुजु ने पिछले सप्ताह भारत में अपने इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप को बीएस6 में अपग्रेड करके लॉन्च किया है। इसके पहले कंपनी ने देश में 1 अप्रैल 2020 से बीएस नार्म्स लागू होने के बाद से इसे बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से कंपनी ने भारतीय बाजार में इस वाहन की वापसी की है। अब खरीददारों के लिए कंपनी का लोकप्रिय डी-मैक्स पिकअप ट्रक दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें हाय़-लैंडर और वी-क्रॉस शामिल है।

बता दें कि हाय-लैंडर मूलरूप से इस पिकअप का सबसे ज्यादा किफायती एडिशन है, जो कि वी-क्रॉस के मुकाबले सस्ता है। हम इस लेख में आपको इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के बारे में 5 प्रमुख जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका जानना आपके लिए जरूरी है। लिहाजा आप इस पिकअप के बारे में यहाँ विस्तार से जान सकते हैं:

1. पावरट्रेन

Isuzu dmax vcross-5

इस पिकअप को पावर देने के लिए बीएस6 मानकों वाला 1.9-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 163 पीएस की अधिकतम पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह आउटपुट बीएस4 के मुकाबले 13 पीएस और 10 न्यूटन मीटर ज्यादा है। रेंज-टॉपिंग वी-क्रॉस ट्रिम लेवल को एक वैकल्पिक 4WD सिस्टम मिलता है। इस यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

2. फीचर्स

Isuzu dmax vcross-6

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और टेल लैंप, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4डब्ल्यूडी नॉब, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रूफ-माउंटेड स्पीकर्स के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता हैं।

3. सेफ्टी

डी-मैक्स वी-क्रॉस में खरीददारों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और इसे सेफ्टी फीचर्स के रूप में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।

BS6-Isuzu-Vcross-6.jpg

4. वेरिएंट

बीएस6 मानकों वाला इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप ट्रक खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें जेड एटी 4X2 वेरिएंट, जेड मैनुअल 4X4 वेरिएंट और टॉप-एंड Z प्रेस्टीज जेड एटी शामिल है।

5. कीमत और प्रतिद्वंदी

Isuzu dmax vcross-7

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की कीमत जेड एटी 4X2 वेरिएंट के लिए 19.98 लाख रुपए, जेड मैनुअल 4X4 वेरिएंट के लिए 20.98 लाख रुपए और रेंज-टॉपिंग जेड प्रेस्टीज 4X4 एटी वेरिएंट के लिए 24.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इस पिकअप का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसे जीप कंपास, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी समान कीमत वाली मिड साइज एसयूवी के मुकाबले खरीदा जा सकता है।