विस्तार से जानें 2021 Ford EcoSport Facelift की 5 प्रमुख बातें

2021-ford-ecosport-rendering

फोर्ड इकोस्पोर्ट की बिक्री की मात्रा में हाल के वर्षों में काफी कमी आई है, और कंपनी को इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए तत्काल उपाय की आवश्यकता है

भारतीय बाजार में फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) पहली सब-4-मीटर एसयूवी है। इसे भारत में साल 2012 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। वहीं बाज़ार में अन्य बड़े कॉम्पिटेटर के आने की वजह से इसकी बिक्री में काफी गिरावट आई है, जबकि इसका डिजाइन भी अब काफी पुराना हो गया है। इसलिए फोर्ड सब-4 मीटर SUV के लिए कुछ बहुत जरूरी अपग्रेड को पेश करने की योजना बना रही है।

हालांकि अमेरिकी कार निर्माता ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हमने उन शीर्ष 5 चीजों की सूची को एक साथ रखा है, जिन्हें आपको 2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट के बारे में जानना चाहिए।

1. डिज़ाइन (Design)

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट के डिजाइन को महिंद्रा के स्वामित्व वाली इतालवी कार डिजाइन कंपनी पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन किया जाएगा। कुछ हफ़्ते पहले, हाल ही में, आगामी फोर्ड सी-सेगमेंट एसयूवी की एक कथित तस्वीर इंटरनेट पर दिखाई दी थी। हालांकि यह फ्रंट फेसिया फोर्ड सीएसयूवी का नहीं है बल्कि फेसलिफ्टेड ईकोस्पोर्ट का है।

ford-suv-mahindra-xuv500-based

लीक हुई तस्वीर से 2021 ईकोस्पोर्ट के फ्रंट फेशिया का पता चलता है, जिसमें एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल होगा जो ट्रिपल एलईडी डीआरएल सेटअप को सपोर्ट करता है। इस कार के फ्रंट फेसिया में एक स्लीकर जोड़ी हेडलैंप को देखा जाएगा।

2. पावरट्रेन (Powertrain)

2021 फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.2-लीटर mStallion TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस किए जाने की उम्मीद है। इस इंजन को जल्द ही Mahindra XUV300 Sportz के साथ भी पेश किया जाएगा। यह इंजन 230 Nm की अधिकतम टॉर्क के साथ 130 पीएस की पावर का उत्पादन करेगा, जबकि मौजूदा 1.5-लीटर तेल बर्नर (100 PS / 215 Nm) को भी बरकरार रखा जा सकता है।

 

3. संभावित लॉन्च (Expected Launch)

हालांकि अभी फोर्ड की ओर से आधिकारिक रूप से ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के लॉन्च की कोई ताऱीख नहीं दी गई है, हमारे सूत्रों का सुझाव है कि कार निर्माता फरवरी 2021 में भारतीय बाजार में 2021 ईकोस्पोर्ट को लॉन्च करेगा।

4. संभावित कीमत (Expected Price)

कीमत की बात करें तो अब तक फोर्ड इकोस्पोर्ट को 8.19 लाख से लेकर 11.70 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए में बेचा जाता है। इस तरह फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होगी।

5. प्रतिद्वंद्वी (Rivals)

भारत में लॉन्च होने के बाद फोर्ड ईकोस्पोर्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet), मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) और निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) से होगा।