विस्तार से जानें Bajaj Pulsar 250 से उम्मीद की गई 5 प्रमुख बातें

Bajaj Pulsar NS 250

आगामी बजाज पल्सर 250 में एक नया इंजन और प्लेटफॉर्म होगा और इसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही भारत में अपनी पल्सर रेंज का विस्तार करने जा रही है और इसमें एक नई मोटरसाइकिल को जोड़ सकती है, जो कि बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) हो सकती है। हाल ही में इस मोटरसाइकिल को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके इस साल के तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसकी टेस्टिंग तस्वीरें इस आगामी मोटरसाइकिल के बारे में कई विवरण को प्रकट करती है। यहाँ हम आगामी बजाज पल्सर 250 से उन सभी चीजों को सूचीबद्ध करते हैं, जो इसकी स्टाइलिंग से लेकर उपकरण तक हैं।

1. नया डिजाइन (New design)

बजाज पल्सर 250 की टेस्टिंग तस्वीरें मौजूदा पल्सर मॉडल की तुलना में डिजाइन में बदलाव को दिखाती हैं, जहाँ इसका हेडलैंप नया लगता है और साथ ही फ्यूल टैंक और टेल-सेक्शन भी बिल्कुल नया है। टेस्टिंग मॉडल में एक शानदार एग्जॉस्ट सिस्टम और स्टेप अप सीट भी देखी गई है।

2. नया इंजन (New engine)

पल्सर 250 का पावरट्रेन डोमिनर 250 की तरह न होकर बिल्कुल एक नया यूनिट होगा। माना जा रहा है कि नया इंजन लागतों को बचाने के लिए एयर/ऑयल-कूल्ड होगा, लिक्विड-कूल्ड नहीं होगा, और हमें उम्मीद नहीं है कि मोटरसाइकिल को एक स्लिपर क्लच मिलेगा। इसके अलावा इसे प्रदर्शन के बजाय ज्यादा फ्यूल इकोनॉमी के लिहाज से ट्यून किय़ा जाएगा और संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगी।

3. नया प्लेटफॉर्म (New platform)

आगामी पल्सर 250 को एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। मोटर साइकिल का फ्रेम पल्सर 220F पर आधारित होने की ज्यादा उम्मीद है। इसके अलावा टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनो-शॉक था।

4. कुछ नए फीचर्स (A few new features)

हालांकि आगामी पल्सर 250 अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित मोटरसाइकिल नहीं होगी, लेकिन इसके साथ आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह कुछ प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। बाइक को प्रोजेक्टर हेडलैंप और डुअल-चैनल ABS (कम से कम एक विकल्प के रूप में) भी मिल सकता है।

5. सस्ती कीमत (Will be extremely affordable)

बजाज हमेशा अपनी मोटरसाइकिलों के मूल्य निर्धारण के साथ आक्रामक रहा है, और हम उम्मीद करते हैं कि पल्सर 250 की कीमत भी काफी अच्छी होगी। हम यह उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत पल्सर 220F से अधिक हो सकती है, जो कि 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। भारत में पल्सर 250 का मुकाबला यामाहा FZ 25 और सुजुकी गिक्सर 250 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।