विस्तार से जानें 2021 Mahindra Scorpio की 5 प्रमुख बातें

Production-Spec 2021 Mahindra Scorpio

लगभग दो दशकों तक बाजार में रहने के बाद इस साल अप्रैल से जून के बीच में महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया जेनरेशन लॉन्च होने जा रहा है

महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) को भारत में साल 2002 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में एक सफल कार रही है। कंपनी के लिए इस एसयूवी ने लगभग दो दशक तक शानदार बिक्री की है, हालांकि मार्केट में पुराने होने और बड़े पैमाने पर अपडेट न होने के कारण इस कार की बिक्री में इन दिनों गिरावट आई है। इसलिए कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को लेकर आ रही है।

उम्मीद है कि नई स्कॉर्पियो को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसे भारत की सड़को पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने 2021 Mahindra Scorpio के फीचर्स व प्रमुख विवरण को लेकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम आपको इस लेख में नई स्क़ॉर्पियो के बारे में 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैः

1. प्लेटफार्म (Platform)

2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो को बॉडी-ऑन-लैडर सेटअप के संशोधित संस्करण पर विकसित किया जाएगा। इस तीसरे जेनरेशन चेसिस का उपयोग नई महिंद्रा थार के लिए भी किया गया है, जिसके कारण अब इस नई मिड एसयूवी की ऑफरोडिंग क्षमतों में न केवल वृद्धि होगी बल्कि इसकी सुरक्षा भी बढ़ेगी।

2. एक्सटेरियर डिजाइन (External Design)

नई स्कॉर्पियो अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में आकार में बड़ी होगी, जो कि ज्यादा केबिन स्पेस देने में मदद करेगी। कहा जा रहा है कि अपडेट की गई कार के डिजाइन में कई विकासवादी बदलाव की उम्मीद है और इसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को लंबे बोनट, बड़े बंपर और 5-स्लेट डिज़ाइन के साथ बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ देखा गया है। नई कार को एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी टेल लैंप भी मिल सकते हैं।

3. इंटीरियर डिजाइन (Interior Design)

नई स्क़ॉर्पियो के केबिन को बड़े स्तर पर अपग्रेड मिलने जा रहा है और इसे अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील के साथ आल न्यू डैशबोर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसे प्रीमियम सीट मिलेगी और तीसरी पंक्ति में फ्रंट-फेसिंग सीटें होंगी।

4. पावरट्रेन (Powertrain)

नई स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल यूनिट के शामिल होने की उम्मीद है। यह वही इंजन हैं जो 2020 थार में भी लगाया गया है, लेकिन स्क़ॉर्पियो के पावर आउटपुट में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल 6-स्पीड ऑटो भी शामिल होगा।

5. संभावित कीमत और कॉम्पिटेटर (Expected Price & Rivals)

नई स्कॉर्पियो की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), रेनो डस्टर (Renault Duster) और निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी एसयूवी से होगा।