जनवरी 2021 में आने वाली 5 SUVs – Tata Gravitas से Jeep Compass Facelift तक

2021 toyota fortuner facelift-1-3

टोयोटा, टाटा, मॉरिस गैराज (MG) और जीप साल 2021 की शुरूआत नए धमाके के साथ करना चाहती हैं, इसलिए जनवरी 2021 में अपनी एसयूवी पेश करने जा रही हैं

भारत में एसयूवी (SUVs) की लोकप्रियता बढ़ रही है और यहाँ टाटा मोटर्स (Tata Motors), टोयोटा (Toyota), एमजी मोटर्स (MG Motors) और जीप (Jeep) जैसी कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को पेश कर चुकी हैं। हालांकि कंपनियां यहीं नहीं रूकना चाहती हैं, बल्कि हमारे बाजार में इस साल (2021) की शुरूआत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।

दरअसल जनवरी 2021 में कई कंपियां अपने नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें टाटा, जीप, एमजी और टोयोटा जैसी कंपनियां शामिल हैं। आप यहाँ इन कंपनिय़ों के 5 आगामी मॉडल के बारे में जान सकते हैं:

1. जीप कम्पास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift)

Jeep Compass Facelift Teased

जीप इंडिया के पास अपने लाइनअप में केवल एक रेग्यूवर वाहन है, जो कि जीप कम्पास है। कंपनी ने इस कार को साल 2017 में लॉन्च किया था। तब से यह अपने इसी रूप में है। निर्माता ने हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर एसयूवी के एक फेसलिफ्ट एडिशन का अनावरण किया था और अपडेट मॉडल को भारत में 7 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। कार को अपग्रेड एक्सटेरियर के साथ-साथ इंटीरियर मिलने की भी उम्मीद है। हालांकि इंजन ऑप्शन आउटगोइंग मॉडल के समान ही होंगे, जिसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल होगा।

2. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

Tata Gravitas2

टाटा मोटर्स लंबे समय से ग्रेविटास की टेस्टिंग कर रही है। इसकी लॉन्च में देरी के बाद अब 26 जनवरी 2021 को (भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस) पर अनावरण होने वाला है। टाटा ग्रेविटास की 6 और 7-सीटर दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें सिंगल पॉवरप्लांट विकल्प 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन होगा। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि बाद में इसे 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी शामिल किया जा सकता है।

3. हेक्टर फेसलिफ्ट और हेक्टर प्लस 7-सीटर (Hector Facelift & Plus 7-Seater)

MG Hector Facelift-9

एमजी हेक्टर (MG Hector) को भारत में जून 2019 में में लॉन्च किया गया था और जुलाई 2020 में निर्माता ने इसका 3-पंक्ति वाला (6-सीटर) एडिशन लॉन्च किया था, जिसे हेक्टर प्लस (Hector Plus) का नाम दिया गया है। अब मॉरिस गैराज ने हेक्टर प्लस के 7-सीटर संस्करण के साथ हेक्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने का फैसला किया है, जो इस महीने के अंत में होने  की उम्मीद है। पावर देने के लिए कार वर्तमान एसयूवी के 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का उपयोग करेगी।

4. & 5. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और लिंजेंडर (Fortuner Facelift & Legender)

2021-Toyota-Fortuner-Legender1

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम लैडर-फ्रेम एसयूवी है और टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाना है। फेसलिफ्ट अवतार में कार में मामूली अपडेट और कुछ नए फीचर्स भी मिल सकते हैं, जबकि इसी के साथ एसयूवी के स्पोर्टी एडिशन लिजेंडर को भी पेश किया जाएगा, जिसका डिजाइन रेग्यूलर एसयूवी से थोड़ा अलग होगा। नई Fortuner को वर्तमान 2.8 लीटर डीजल इंजन का एक ज्यादा शक्तिशाली एडिशन मिलेगा जो कि 500 Nm का टॉर्क उत्पन करेगा, जबकि 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन पहले की तरह होगा।