भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च होने वाली 5 एसयूवी

nissan xtrail-7

यहाँ हमने उन 5 आगामी एसयूवी के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें भारत में इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जाएगा

भारत में कार खरीददारी का सबसे सही समय फेस्टिव सीजन होता है, क्योंकि लोग इस समय को काफी शुभ मानते हैं। आम तौर पर ऑटोमोबाइल निर्माता भी विभिन्न सेगमेंट में अपनी नई कारों को लॉन्च करते हैं, ताकि ग्राहकों की उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल सके। यहाँ हमने आपको ऐसे पांच मॉडलों के बारे में बताया है, जिन्हें इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा।

1. होंडा मिडसाइज एसयूवी

होंडा मिडसाइज एसयूवी का हाल ही में आधिकारिक टीज़र जारी हुआ है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इस नई मिड-साइज एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा और यह होंडा सिटी के पांचवें जेनरेशन पर आधारित होगी। यह अपना इंजन भी सिटी के साथ साझा करेगी और इस तरह यह 1.5 लीटर, NA पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

honda mid size suv teaser

2. नई जेनरेशन निसान एक्स-ट्रेल

चौथे जेनरेशन की निसान एक्स-ट्रेल को भारत में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसे कुछ महीने पहले ही भारत में प्रदर्शित किया गया था और इसकी रोड टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। भारत में लॉन्च होने पर इस फुल साइज 7-सीटर एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से होगा। यह कार ज्यादा माइलेज वाले ई-पावर तकनीक से लैस हो सकती है।

3. हुंडई Ai3

हुंडई ने अपनी इस आगामी माइक्रो एसयूवी को Ai3 कोडनेम दिया है और यह इस दक्षिण कोरियाई कंपनी की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी। यह कार ग्रैंड i10 निओस व औरा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका मुकाबला टाटा पंच के साथ-साथ निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा। हुंडई Ai3 को 1.2 लीटर, NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 5-स्पीड MT व AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Mini-Hyundai-SUV-Ai3-Spied-21

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन ने घोषणा की है कि C3 एयरक्रॉस की वैश्विक शुरुआत 27 अप्रैल, 2023 को होगी और इसे पांच और सात सीटर विकल्प में पेश किया जाएगा। किआ सेल्टोस व क्रेटा के मुकाबले वाली यह मिड-साइज एसयूवी सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी, जो कि 110 एचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

5. टाटा पंच सीएनजी

tata punch Icng

टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में पंच के सीएनजी वर्जन को प्रदर्शित किया था। इसे इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक भारत में पेश किया जाएगा। इसे 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ होगा। पंच सीएनजी को सीएनजी मोड में शुरू किया जा सकता है और इसमें पीछे की तरफ डुअल टैंक सेटअप दिया गया है।