भारत में लॉन्च होने वाली 5 एसयूवी को मिल सकता है ADAS फीचर्स

hyundai creta facelift-2

ADAS धीरे-धीरे भारतीय कार बाजार में प्रवेश कर रहा है और देश की सभी प्रमुख कार निर्माता कंपनियां अपने आने वाले मॉडलों में इस सक्रिय सुरक्षा सुविधा की पेशकश करने का लक्ष्य बना रही हैं

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। देश में एमजी ग्लॉस्टर इस तकनीक की पेशकश करने वाली पहली मास-मार्केट कार थी। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 में लेवल 2 ADAS दिया गया था। मौजूदा समय में ADAS एक अलग फीचर बन गया है और कार निर्माता इसे आगामी कार मॉडल्स में पेश करने की योजना बना रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन 5 जल्द लॉन्च होने वाली कारों पर जिन्हें भारत में ADAS तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।

1. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया एलिवेट एसयूवी के साथ भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले ही होंडा एलिवेट से संबंधित बहुत सारी जानकारी सामने आई है। हम पुष्टि कर सकते हैं कि इस मिड-साइज एसयूवी में लेवल-2 ADAS ऑफर किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी में परिचित होंडा सेंसिंग तकनीक देगी जो वर्तमान में होंडा सिटी में उपलब्ध है। होंडा एलिवेट से 6 जून को आधिकारिक रूप से पर्दा हटने वाला है।

honda elevate gaadiwale

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन के कुछ स्पाईशॉट्स से पता चलता है कि इस मिड-साइज़ एसयूवी में ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस कार को जून-जुलाई 2023 के आसपास लॉन्च कर सकती है। हुंडई अपनी इस एसयूवी में सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले बेहतर ADAS फीचर्स ऑफर कर सकती है।

3. मारुति सुजुकी एंगेज

मारुति सुजुकी की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के रीबैज वेरिएंट का नाम एंगेज हो सकता है। घरेलू कार निर्माता ने आने वाले महीनों में अपनी इस प्रीमियम एमपीवी को पेश करने की पुष्टि की है। देश में लॉन्च होने के बाद यह भारत में मारुति की सबसे महंगी पेशकश होगी, साथ ही कंपनी की ADAS तकनीक के साथ आने वाली पहली कार भी बन जाएगी।

maruti suzuki engage-2
Pic Source: GaadiWaadi.com

4. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स भी अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट पर काफी लंबे समय से काम कर रही है। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा गया है। उम्मीद है कि कंपनी इपनी इस पॉपुलर एसयूवी को ADAS तकनीक के साश पेश करेगी। इस बात की संभावना है कि भारतीय कार निर्माता अपनी इस एसयूवी में कैमरा-आधारित ADAS सिस्टम पेश कर सकता है। अगर यह सच है, तो नेक्सन फेसलिफ्ट ADAS से लैस होने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी।

tata-nexon-facelift-9.jpg

5. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। नवीनतम रिपोर्ट बताती है कि इस मध्यम आकार की एसयूवी को 2024 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। हुंडई इसके अपडेटेड मॉडल में लेवल 2 ADAS पेश कर सकती है। साथ ही कंपनी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी में नवीनतम टक्सन से फीचर्स ले सकती है। देखना ये होगा कि हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये एसयूवी अपने फेसलिफ्ट अवतार में कितनी एडवांस होने जा रही है।