भारत में 10 लाख रूपए के अंदर 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटेड कारें

Mahindra xuv 300 crash

5-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग के साथ भारत में निर्मित शीर्ष तीन सबसे सुरक्षित वाहनों की सूची देखें

भारत में वाहनों की सेफ्टी सबसे ज्यादा उपेक्षित पहलुओं में से एक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई निर्माता अपनी कारों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं और यही वजह है कि आजकल हमारे बाजार में भारत में निर्मित कई ऐसे वाहन हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छे स्कोर प्राप्त हुए हैं।

हालांकि हम इस लेख में भारत में उपलब्ध सभी सुरक्षित कारों के बारे में या सभी तरह की सेफ्टी रेटिंग पाने वाले वाहनों के बारे में बताने नहीं जा रहे हैं, बल्कि आपको 10 लाख रूपए के अंदर उपलब्ध 3 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हैं और इनका #SaferCarsforIndia कैंपेन के तहत ग्लोबल NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया हैः

1. महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)

भारत में बनाई गई महिंद्रा XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है, जिसे एडल्ट के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है। यह कार अपने सेगमेंट में सात एयरबैग (ड्राइवर साइड घुटने एयरबैग सहित) के साथ आने वाला पहला वाहन है, हालांकि यह केवल टॉप ट्रिम पर उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी ट्रिम को ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। कार के साथ चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, हीटेड ओआरवीएम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप उपलब्ध है।

xuv300-launched-in-india-mahindra-2

एक्सयूवी 300 दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (110 पीएस और 200 एनएम) और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल मिल (115 पीएस और 300 एनएम) शामिल है। पेट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि डीजल एडिशन में 6-स्पीड एएमटी का विकल्प भी मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 7.94 लाख से शुरू है।

2. टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)

टाटा ऑल्ट्रोज़ भारत में एकमात्र ऐसी हैचबैक है, जिसने एडल्ट के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है, जबकि चाइल्ड के लिए इसे 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। अल्ट्रोज़ रेंज को ड्यूल फ्रंट एयरबैग प्राप्त होता है, साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट (टीएफटी मल्टी कलर परफार्मेंस के साथ) जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

tata altroz-2

अल्ट्रोज़ के पावरट्रेन ऑप्शन में 1.2-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन (86 PS और 113 Nm) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (90 PS और 200 Nm) शामिल हैं। दोनों इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। कीमत की कीमत करें तो अल्ट्रोज़ 5.55 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू है।

3. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन को चाइल्ड के लिए 3-स्टार सुरक्षा रेटिंग और एडल्ट के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। अल्ट्रोज़ की तरह नेक्सन की पूरे रेंज भी केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है, जबकि कनेक्टेड कार टेक (iRA) की पेशकश करने वाला एकमात्र टाटा वाहन भी है। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है।

tata nexon

नेक्सन दो इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल है और यह 120 पीएस और 170 एनएम के लिए रेट किया गया है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं, जो कि दोनों पावरप्लांट पर उपलब्ध है।