यहाँ हमने उन लिक्विड-कूल्ड ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों के बारे में बताया है, जिन्हें भारत में 2.5 लाख से लेकर 3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में लॉन्च किया जाएगा
मोटरसाइकिलों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यही वजह है कि मोटरसाइकिल सेगमेंट में अगले दो सालों में नए ऑफ-रोड आधारित मॉडलों की एक लंबी सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इनमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जबकि KTM और हीरो मोटोकॉर्प भी ड्यूल वाले एडवेंचर टूरर पर काम कर रहे हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड नवंबर 2023 में हिमालयन 450 को लॉन्च करेगी और यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह लगभग 40 बीएचपी की पावर प्रदान करने वाले 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसमें आल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, स्प्लिट सीटें आदि जैसे फीचर्स होंगे। इसकी कीमत लगभग 2.6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
2. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X
अक्टूबर 2023 में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को पेश किया जाएगा। कुछ समय पहले ही स्पीड 400 के साथ इसका अनावरण किया गया है और यह अपने रोडस्टर भाई के साथ 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन साझा करेगा। हालाँकि इसमें लम्बा सस्पेंशन ट्रेवल, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबा व्हीलबेस और ऑफ-रोडिंग आवश्यकताओं के अनुरूप ब्लॉक पैटर्न टायर होंगे।
3. हीरो एक्सपल्स 420
हीरो मोटोकॉर्प 2025 में एक बिल्कुल नई फ्लैगशिप एडवेंचर टूरर को लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसमें एक नया 420 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर, आगामी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा और इसकी कीमत लगभग 2.7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी।
4. नई जेनरेशन केटीएम 390 एडवेंचर
केटीएम ने कुछ दिन पहले ही नए जेनरेशन 390 ड्यूक का अनावरण किया है, जबकि फेयर्ड 390 आरसी को भी बड़े बदलावों के साथ विदेशी धरती पर देखा गया है। उम्मीद है कि भारत में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 390 एडवेंचर को 2024 में किसी समय नया जेनरेशन मिलेगा। इसमें नए 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और कई मैकेनिकल अपडेट किए जा सकते हैं।
5. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 450
हिमालयन 450 के बाद नई 450 सीसी रेंज में रोडस्टर और स्क्रैम्बलर सहित कई मोटरसाइकिलें आएंगी, जिसमें हंटर 450 को 2024 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। हाल के सालों में स्क्रैम्बलर्स के अच्छे स्वागत को देखते हुए इस स्क्रैम बाइक को अगले साल की दूसरी छमाही या 2025 में पेश किया जा सकता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्क्रैम्बलर का 650 सीसी वर्जन भी विकास के अधीन है।