भारत मे इस महीने लॉन्च होने वाले 5 नए दोपहिया वाहन

इस महीने देश में पांच दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया जाना है और यहाँ  उन मोटरसाइकिलों की सूची दी जा रही है

अप्रैल 2021 का महीना निश्चित रूप से एक ऑटो जगह में रूचि रखने वाले लोगों के लिए एक शानदार महीना है क्योंकि इस महीने देश में विभिन्न सेगमेंट में कई नए दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया जाना है। अप्रैल 2021 में लॉन्च के लिए कम से कम 5 मोटरसाइकिलों की पुष्टि की गई है, जिसमें एक नया मैक्सी स्कूटर भी है। हमने इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले 5 दोपहिया वाहनों की एक सूची तैयार की है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई सूची में दी जा रही हैः

1. अप्रिलिया एसएक्सआर 125 (Aprilia SXR 125)

अप्रिलिया एसएक्सआर 125 मूल रूप से एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर का 125 सीसी एडिशन है जिसे पिछले साल देश में लॉन्च किया गया था। SXR 125 का डिजाइन इसके बड़े भाई की तरह है और इसे रैप-अराउंड एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ (वैकल्पिक) जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है।

aprilia SXR 125

स्कूटर में एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिलता है। अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को पावर देने के लिए 124.45 सीसी का इंजन मिलेगा जो 9 hp की अधिकतम पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और मैक्सी स्कूटर की कीमतों का जल्द ही खुलासा होगा।

2. 2021 टीवीएस अपाचे RR 310 (2021 TVS Apache RR 310)

अपाचे RR 310 भारतीय बाजार में कंपनी की प्रमुख मोटरसाइकिल है और कंपनी अब इस स्पोर्ट्स बाइक के एक अपग्रेड एडिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 को सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ट्वीक्स के साथ कुछ विजुअल अपडेट प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।

2021 TVS apache rr310

2021 टीवीएस अपाचे RR 310 की कीमतें इस महीने के अंत में घोषित की जाएंगी। इसके अलावा मोटरसाइकिल के मोटर में कोई बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है और इसमें 312.3 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाना जारी रहेगा, जो कि 33.5 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर-क्लच के साथ आती है।

3. 2021 सुजुकी हायाबुसा (2021 Suzuki Hayabusa)

हालांकि अभी तक इस मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पुष्टि की है कि भारत में नई जेनरेशन हायाबुसा को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। अपडेट की गई मोटरसाइकिल को एक अपडेट डिज़ाइन और नई सुविधाएँ मिलेंगी।

2021-suzuki-Hayabusa-6

हायाबुसा में लगा इन-लाइन फोर-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी मोटर 9,700 आरपीएम पर 190 पीएस की अधिकतम पावर और 7,000 आरपीएम पर 155 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है और स्टैंडर्ड के रूप में बी-डाइरेक्शनल त्वरित-शिफ्टर भी मिलता है। नई बाइक को नया एलईडी हेडलैंप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नया टीएफटी डिस्प्ले भी मिलता है जो एनालॉग डायल के बीच बैठता है। डिजिटल डिस्प्ले प्रस्ताव पर इलेक्ट्रॉनिक्स विकल्पों के माध्यम से राइडर को नेविगेट करने में मदद करता है।

4. नई जेनरेशन केटीएम आरसी 390 (New-gen KTM RC 390)

वर्तमान में केटीएम अपनी प्रमुख बाइक RC 125, RC 200 के साथ-साथ ही RC 390 के नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है और RC 390 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे इस महीने लॉन्च किया जाएगा। प्रोटोटाइप के अनुसार नई केटीएम RC 390 में पूरी तरह से बदला गया फ्रंट होगा।

2021 KTM RC 390
new ktm rc 390 spy shot front right

इसके अलावा वर्तमान जेनरेशन मॉडल पर देखा गया ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैम्प को सिंगल एलईडी यूनिट द्वारा रिप्लेस किया किया जाएगा। फ्यूल टैंक के आकार और राइडर एर्गोनॉमिक्स के साथ फ्रंट फेयरिंग को भी अपग्रेड किया जाएगा। बाइक के 373 सीसी वाला सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन में कोई बदलाव नहीं है। यह यूनिट 43 hp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

5. डुकाटी Diavel और XDiavel (Ducati Diavel & XDiavel)

डुकाटी ने पिछले साल नवंबर में मोटरसाइकिल की 2021 XDiavel रेंज का अनावरण किया था। अपडेट किए गए मॉडल लाइन-अप को कुछ मैकेनिकल और फीचर अपडेट के साथ कुछ नए वेरिएंट मिले हैं। अपग्रेड 2021 Diavel और XDiavel अब भारतीय बाजार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, जिसकी हाल ही में कंपनी ने पूष्टि की है।

Ducati-Diavel-1260-Lamborghini-4

डुकाटी के पावर क्रूजर XDiavel और इसके स्पोर्टी एडिशन Diavel की भारत में कीमत क्रमशः 19 लाख रुपये और 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 1262 सीसी वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि 158 एचपी की पावर और 127 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।