भारत में अगले 3 महीनों में लॉन्च होंगी टाटा की 5 नई एसयूवी, देखें लिस्ट

tata-punch-ev-rendering

यहाँ हम आपको टाटा की 5 आगामी एसयूवी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है

अगले तीन महीनों के अंदर लॉन्च होने वाली पांच आगामी टाटा एसयूवी की सूची में हमने जल्द ही लॉन्च होने वाली नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ-साथ अपडेटेड हैरियर, सफारी व बिल्कुल नई पंच ईवी के बारे में बात की है। आइए, इन आने वाली कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

14 सितंबर को टाटा मोटर्स अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी की कीमतों की घोषणा करेगी। नेक्सन फेसलिफ्ट का खुलासा कुछ दिन पहले हुआ था और नई नेक्सॉन ईवी का खुलासा 7 सितंबर को होगा। दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 14 सितंबर को सामने आएंगी और ये दोनों कारें कर्व कॉन्सेप्ट से डिज़ाइन प्रेरणा लेती हैं। इसके फ्रंट फेसिया पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक स्प्लिट क्लस्टर दिया गया है, जो सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर के रूप में भी काम करती है।

साथ ही इसमें हेडलैंप के लिए ट्रैपेजॉइडल हाउसिंग, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बम्पर, नए अलॉय व्हील शामिल हैं। 2023 टाटा नेक्सन को दो नए ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। इनमें एक 5-स्पीड एमटी और एक 7-स्पीड डीसीटी शामिल है। इंटीरियर में एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मानक के रूप में 6 एयरबैग, कैपेसिटिव एचवीएसी नियंत्रण, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और बहुत कुछ शामिल है।

2. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और सफारी को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा। इनका डिजाइन काफी हद तक हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रभावित होगा, जिसका इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में अनावरण किया गया था। अपडेटेड एसयूवी के फ्रंट फेशिया में संशोधन होंगे और इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स और तकनीक शामिल होंगे। दोनों एसयूवी को 2.0 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाना जारी रहेगा।

3. टाटा पंच ईवी

पंच ईवी को भारत में अक्टूबर 2023 में पेश किया जाएगा और ये दूसरी पीढ़ी के ईवी आर्किटेक्चर के साथ अल्फा (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें लिप्टन तकनीक और एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक और एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर की सुविधा होगी। उम्मीद है कि ड्राइविंग रेंज 350 किमी के आसपास होगी और यह टियागो ईवी और टिगोर ईवी के ऊपर स्थित होगी। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट बंपर पर चार्जिंग सॉकेट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलेगा।