भारतीय बाजार में 5 नई एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च – टाटा से लेकर महिंद्रा तक

TATA SAFARI FACELIFT-11

टाटा, महिंद्रा और सिट्रोएन जैसे कार निर्माता कंपनियां भारत में आने वाले दिनों में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करेंगे

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के अंदर आने वाले दिनों में कम से कम 5 बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें टाटा, महिंद्रा और सिट्रोएन जैसी कार निर्माता कंपनियों के नए प्रोडक्ट्स शामिल हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए इन सभी आगामी एसयूवी की जानकारी लेकर आए हैं।

1. टाटा पंच ईवी

उम्मीद है कि टाटा मोटर्स आने वाले हफ्तों में पंच का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करेगी। इसमें ज़िप्ट्रॉन तकनीक शामिल होगी और इसके आईसीई सिबलिंग की तुलना में इसमें मामूली एक्सटीरियर बदलाव होंगे। हालांकि, इंटीरियर में फेसलिफ्टेड नेक्सन ईवी के साथ बहुत कुछ समानता होगी और इसे पोर्टफोलियो में टियागो ईवी के ऊपर रखा जाएगा। यह संभवतः दो बैटरी पैक में उपलब्ध होगी।

2. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स ने कल ही हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का टीज़र आधिकारिक रूप से जारी किया है और ग्राहक इसे 6 अक्टूबर से बुक कर सकेंगे। इन दोनों एसयूवी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। दोनों अपडेटेड एसयूवी की पहली झलक में इनके एक्सटीरियर डिजाइन को दर्शाया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ एक इल्यूमिनेटेड लोगो, एसी के लिए कैपेसिटिव कंट्रोल और फेसलिफ्टेड नेक्सन के समान फीचर्स दिए जा सकते हैं।

3. महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

mahindra bolero neo+ ambulance

महिंद्रा इस महीने भारत में बोलेरो नियो प्लस को पेश करेगी और इसे सात और नौ सीटों वाले वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। यह 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। लैडर फ्रेम बेस्ड एसयूवी मूल रूप से टीयूवी300 प्लस का नया संस्करण है और यह ब्रांड के लाइनअप में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे स्थित होगी।

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन इंडिया ने कुछ समय पहले ही C3 एयरक्रॉस के एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत की घोषणा की थी और ग्राहक इसे 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। मिडसाइज़ एसयूवी के बाकी वेरिएंट की आधिकारिक कीमतें इस महीने के मध्य तक सामने आ जाएंगी और डिलीवरी उसी अवधि के दौरान शुरू हो जाएगी।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 5 और 7 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और ये स्थानीय सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ये 1.2 लीटर टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जो 110 पीएस की अधिकतम पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।