भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली 5 नई एसयूवी – तैगुन से लेकर टाटा पंच तक

tata punch

यहाँ उन 5 आगामी एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें अगले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक है और इसके लिए विभिन्न कंपनियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। ये कंपनियां न केवल आकर्षक आफर के साथ खरीददारों को लुभाने की कोशिश करने वाली हैं, बल्कि अपनी कुछ नई पेशकश के साथ भारतीय कार बाजार में अपनी मजबूत दावेदारी को भी पेश करना चाहती हैं। हम यहाँ आपको उन 5 आगामी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में आने वाले 30 दिनों के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

1. टाटा पंच

टाटा मोटर्स अपनी आगामी माइक्रो एसयूवी पंच का न केवल आधिकारिक अनावरण कर चुकी है, बल्कि लगातार इसके टीजर को जारी कर रही है। भारत में पहले से ही इस कार के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू है। इसे भारतीय बाजार में जल्द उतारा जाएगा। टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) मिलने की उम्मीद है, जबकि इसके साथ 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 पीएस/140 एनएम) को भी पेश किए जानें की संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी स्टैंडर्ड के रूप में और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के रूप में पेश किए जाने की संभावना है।tata punch-3

2. फोर्स गुरखा

भारत में फोर्स मोटर्स ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी गुरखा का भी हाल ही में अनावरण कर दिया है और इसे अगले महीने बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी 2.6-लीटर टर्बो-डीजल मोटर द्वारा संचालित है, जो 5-स्पीड एमटी और एडब्ल्यूडी सिस्टम से जुड़ी है। एसयूवी में शानदार ऑफ-रोड क्षमताएं सुनिश्चित करने के लिए लो-रेश्यो ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफरेंशियल (फ्रंट और रियर एक्सल) भी उपलब्ध हैं।

3. फॉक्सवैगन तैगुन

फॉक्सवैगन आगामी 23 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च करने के लिए तैयार है और इसे 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीएसजी शामिल होगा। यह एसयूवी वास्तव में अपने प्लेटफार्म व इंजन स्कोडा कुशाक से साझा कर रही है।

Volkswagen-Taigun

4. एमजी एस्टर

एमजी मोटर इंडिया भी अगले महीने भारत में अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च करेगी, जो कि अपने सेगमेंट में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत एसयूवी होगी। इस कार में एआई-पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट और एडीएएस जैसी सुविधाएं होंगी। इस एसयूवी को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटड पेट्रोल इंजन (110 पीएस / 144 एनएम) और 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 पीएस/220 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 6-स्पीड मैनुअल, CVT और 6-स्पीड एटी से जुड़ा होगा।MG Astor

5. महिंद्रा एक्सयूवी700

भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित महिंद्रा एक्सयूवी700 के अगले महीने बिक्री के लिए जाने की उम्मीद है। यह एसयूवी खरीददारों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और इसमें कई उन्नत सुविधाएँ शामिल हैं, जिसमें AdrenoX कनेक्ट एआई तकनीक, बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट और ADAS आदि शामिल हैं। इंजन विकल्पों में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल यूनिट शामिल है और ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल होगा।