5 नई एसयूवी भारतीय बाजार में जल्द होंगी लॉन्च – टैसर से लेकर कर्व ईवी तक

tata curvv-15

अगले तीन महीनों के भीतर भारत में कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में नए मॉडल लॉन्च होंगे

भारतीय बाजार में एसयूवी की लोकप्रियता चरम पर है और यहाँ हमने उन 5 बिल्कुल नई एसयूवी को सूचीबद्ध किया है जो आने वाले महीनों में हुंडई, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांडों द्वारा लॉन्च होने वाली हैं।

1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

आने वाले हफ्तों में महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में फेसलिफ़्टेड XUV300 को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई संशोधनों के साथ पेश करेगी। बाहरी हिस्सा महिंद्रा एसयूवी की मौजूदा रेंज और आगामी बीई सीरीज से काफी प्रेरित होगा जबकि केबिन 2024 एक्सयूवी400 की याद दिलाएगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का उपयोग जारी रहेगा लेकिन एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी शामिल हो जाएगा।

2. टोयोटा टैसर

toyota-taisor-rendering

3 अप्रैल को, टोयोटा अपने बाजार में लॉन्च से पहले भारत में अर्बन क्रूजर टैसर का अनावरण करेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में हाइराइडर के नीचे और Glanza के ऊपर रखा जाएगा। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण है और मामूली बाहरी और आंतरिक अपडेट के साथ आएगा। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे।

3. सिट्रोएन बेसाल्ट

Citroen Basalt-3

27 मार्च को डेब्यू होने वाली सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी कूप को भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। यह उसी सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर C3 और C3 एयरक्रॉस भी आधारित है और यह लगभग 110 पीएस का उत्पादन करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा। इसे C3 एयरक्रॉस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसका सीधा मुकाबला आने वाली टाटा कर्व से होगा।

4. हुंडई अल्काजार

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift-2.jpeg

2024 के मध्य तक हुंडई अंदर और बाहर उल्लेखनीय संशोधनों के साथ अल्काज़ार फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। यह हाल ही में अपडेट की गई क्रेटा से काफी प्रेरित होगी और इंटीरियर में लेवल 2 ADAS सहित नए फीचर्स मिलेंगे। प्रदर्शन के लिए 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यथावत रहेंगे।

5. टाटा कर्व ईवी

tata curvv-18

कर्व का इलेक्ट्रिक संस्करण 2024 के मध्य तक डीलरशिप तक पहुंच जाएगा और इसमें एक बड़ा बैटरी पैक होगा जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। टाटा कर्व ईवी का अनुसरण वर्ष की दूसरी छमाही में उसके आईसीई भाई द्वारा किया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स, हुंडई क्रेटा ईवी और इसी तरह की कारों को टक्कर देगी।