सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च होंगी 5 नई एसयूवी – टाटा से लेकर टोयोटा तक

honda elevate-9

त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ने वाली कारों की मांग के पूर्वानुमान के साथ कार निर्माता अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए हैं

भारत में अब त्योहारी सीजन नजदीक है और इस समय खरीदारी की सकारात्मक भावना रहती है। सितंबर 2023 के महीने में, भारत में 5 एसयूवी लॉन्च होने की उम्मीद है और उनमें से कुछ का खुलासा पहले ही हो चुका है और लॉन्च की समय सीमा की पुष्टि हो चुकी है। इन एसयूवी में होंडा एलिवेट से लेकर टाटा नेक्सन एसयूवी तक शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन का डिज़ाइन कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित होगा और इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव होगा। 125 पीएस की पावर का उत्पादन करने वाला एक नया 1.2 लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल इंजन संभवतः मौजूदा पेट्रोल इंजन की जगह लेगा और इसे मैनुअल या डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। एडवांस फीचर्स की सूची में एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, बड़ा डिजिटल क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 6 एयरबैग, नया स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

2. होंडा एलिवेट

होंडा एलिवेट की कीमतें भारत में अगले महीने घोषित की जाएंगी और इस एसयूवी के लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई हैं। यह 5-सीटर एसयूवी पांचवीं पीढ़ी की सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें समान 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वीटीएसी पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जिसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।

3. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस फुली-लोडेड मैक्स ट्रिम में उपलब्ध होगी और इसके साथ 5 और 7-सीटर दोनों की पेशकश की जाएगी। दस रंगो के साथ बेची जाने वाली इस मध्यम आकार की एसयूवी में 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री का उपयोग किया गया है और इस प्रकार इसकी कीमत किफायती हो सकती है। यह C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 110 पीएस का उत्पादन करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo

स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे स्थित, महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को आने में काफी समय हो गया है और इसकी कीमतें भी सितंबर में घोषित की जाएंगी। इसे मल्टीपल सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा और यह परिचित 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी, जो 120 पीएस की पावर का उत्पादन करेगा।

5. टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी

त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज संस्करण के सितंबर या अक्टूबर तक बाजार में आने की उम्मीद है। इसके डोनर की तुलना में इसमें मामूली बाहरी और आंतरिक बदलाव होंगे और यह 1.2 लीटर के-सीरीज़ 3-सिलेंडर पेट्रोल या 1.0 लीटर तीन-पॉट टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा। आपको बता दें कि इसकी इक्विपमेंट लिस्ट लगभग फ्रोंक्स के समान होगी।