भारत में लॉन्च होने वाली 5 नई एसयूवी – क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर XUV400 तक

2022-Hyundai-Creta-live-pictures-img2

भारत में मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा, महिंद्रा और हुंडई जैसे निर्माता देश में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी गई है

भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाज़ारों में से एक है और मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, होंडा और महिंद्रा जैसे कई प्रमुख कार निर्माता कंपनियां देश में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो प्रतिस्पर्धी बाजार को नए सिरे से परिभाषित करेगा। लिहाजा इस लेख में हम आपको उन 5 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (YTB)

मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉस एसयूवी को YTB का कोडनेम दिया गया है और इसकी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में वैश्विक शुरुआत होगी। इस कार को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 100 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क उत्त्पन्न करेगा। इसमें कूप जैसी रूफलाइन होगी और इसमें बलेनो के साथ कई समानताएं होंगी।

2. टोयोटा YTB एसयूवी कूप

नई जेनरेशन अर्बन क्रूजर की अनिश्चितता को देखते हुए टोयोटा रीबैज रूट का अनुसरण कर सकती है। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी मारूति बलेनो क्रॉस के रिबैज वर्जन को एक्सटीरियर अपडेट के साथ अपने स्वयं के बैनर के तले लॉन्च कर सकती है। यह टोयोटा एसयूवी कूप ब्रांड के हायराइडर मिड साइज एसयूवी के नीचे होगी और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

3. 2023 होंडा WR-V

खबरों की मानें तो नई जनरेशन होंडा WR-V का अनावरण आने वाले महीनों में दक्षिण पूर्व एशिया में किया जाएगा। कंपनी संभवतः भारत में एक कॉम्पैक्ट या मिड साइज एसयूवी को पेश करेगी। जापानी निर्माता ने अगले साल के मध्य में अमेज़ के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की पुष्टि की है और आगामी डब्ल्यूआर-वी डिजाइन और पेश की जाने वाली सुविधाओं के मामले में इसे प्रभावित कर सकती है।

4. महिंद्रा एक्सयूवी400

महिंद्रा ने सितंबर 2022 की शुरुआत में एक्सयूवी400 का खुलासा किया था और इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2023 में किया जाएगा। X100 प्लेटफॉर्म के आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में IP67-रेटेड 39.4 kW बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज होने पर 456 किमी की रेंज देगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होगा।

5. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

भारत में अगले साल हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जाएगा, जो कि पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें ब्रांड के नए सेंसियस स्टाइलिंग फिलॉसफी देखने को मिलेगी। एसयूवी में नए डिज़ाइन वाला फ्रंट फेसिया है और इसमें ADAS जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी।