
यहाँ हमने 2024-25 में भारत में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और होंडा के 5 आगामी स्कूटरों के बारे में बताया है
चालू वित्त वर्ष में आईसीई और इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट दोनों में काफी हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और होंडा जैसे निर्माता नए मॉडल लाने की योजना बना रहे हैं। यहाँ हमने आने वाले स्कूटरों के बारे में बताया है।
1. हीरो जूम 125 R और जूम 160
एक्सट्रीम 125R और मैवरिक 440 के लॉन्च के बाद हीरो मोटोकॉर्प आने वाले महीनों में जूम 125R और जूम 160 को पेश करने की तैयारी कर रहा है। जूम 125R स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर स्पेस में प्रतिस्पर्धा करेगा, जबकि जूम 160 एडवेंचर स्कूटर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा। दोनों मॉडल आकर्षक स्टाइलिंग के साथ आते हैं और बाद वाले में 156 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 15.2 एचपी की पावर और 14.1 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है।
ये बेहतर माइलेज के लिए i3S तकनीक से लैस है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। जूम 160 के कुछ मुख्य आकर्षण में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ब्लॉक-पैटर्न टायर में लिपटे 14-इंच के अलॉय व्हील, ट्विन एलईडी हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन और स्मार्ट की शामिल है।
2. होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर 2024 में कर्नाटक प्लांट में उत्पादन में प्रवेश करने वाला है। यह एक्टिवा से प्रेरित जीरो-एमीशन स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कंपनी का पहला कदम है, जिसका कोडनेम K4BA है। होंडा विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी को घरेलू स्तर पर बनाने की योजना है। वे फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी दोनों विकल्पों की खोज कर रहे हैं।
3. किफायती हीरो विडा
उम्मीद है कि विडा एक किफायती नए स्कूटर पर काम कर रही है। इस आगामी मॉडल को परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा और इसे विडा वी1 और विडा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के नीचे रखा जाएगा। पेटेंट इमेज ने कई डिजाइन विवरण प्रकट किए हैं। इसके सेंटर में हेडलाइट, सीट के नीचे एक बड़ा बूट स्पेस और साइड पैनल्स को देखा जा सकता है। यह V1 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है।
4. नया बजाज चेतक
बजाज ऑटो ने 2025 की शुरुआत में चेतक का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बनाई है। वर्तमान में चेतक प्रीमियम और अर्बन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.47 लाख रुपये और 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। उनके बीच मुख्य अंतर बैटरी विकल्पों और रेंज में है। नई पीढ़ी के चेतक में बड़ा बैटरी पैक, नए फीचर्स और बेहतर राइडिंग रेंज की सुविधा होने की उम्मीद है।