अगले कुछ महीनों में भारत में 5 नई प्रीमियम 7-सीटर कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है और यहाँ हम आपके लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं
किआ, जीप, निसान और एमजी जैसी कार निर्माता कंपनियां इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले भारत में नई 7-सीटर कारें लाने वाली हैं और इन सभी को स्थानीय स्तर पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली है, जिसमें हल्के कॉस्मेटिक अपडेट और नए इंटीरियर अपग्रेड शामिल हैं। मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को बरकरार रखा जाएगा, क्योंकि ग्लॉस्टर फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट लीडर, टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देना जारी रखेगी।
2. नई किआ कार्निवल
आगामी चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल अगले कुछ महीनों में पेश की जाएगी, जो पिछले साल तक भारत में उपलब्ध पिछले मॉडल से एक बड़ा बदलाव प्रदर्शित करेगी। इसका बाहरी हिस्सा आधुनिक ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन लैंग्वेज को अपनाएगा, जबकि केबिन कई बेहतरीन सुविधाओं से लैस होगा, लेकिन परिचित 2.2 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखा जा सकता है।
3. निसान एक्स-ट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल के अगले दो महीनों में लॉन्च होने पर विशेष रूप से 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसे पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा, जिसे सीमित ट्रिम्स या एकल, पूरी तरह से लोड किए गए वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। शुरुआत में इसे सीमित मात्रा में पेश किया जाएगा।
4. किआ ईवी9
किआ ईवी9 को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट के रूप में भारत में लाने की योजना है। यह फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी डेडिकेटेड ई-जीएमपी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरैमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और बहुत कुछ जैसे अपमार्केट फीचर्स होंगे। यह सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर की WLTP-क्लेम्ड ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।
5. जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट
अपडेटेड जीप मेरिडियन 2024 के आखिर में डेब्यू करने के लिए तैयार है। यह मिड-साइकिल अपडेट विज़ुअल एन्हांसमेंट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडास) सहित अधिक फीचर-रिच इंटीरियर लाएगी। मौजूदा पावरट्रेन विकल्प बरकरार रखे जाएंगे। बाहरी बदलाव में नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील आदि तक सीमित रहेंगे।