भारत में अगले 2 महीनों में लॉन्च होंगी 5 नई मोटरसाइकिलें

aprilia RS 457-3

त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, यामाहा और अप्रिलिया अगले दो महीनों में भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिलें लॉन्च करेंगे

भारत में जैसे-जैसे त्योहारी सीजन निकट आ रहा है, ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों की भी तैयारियां बढ़ रही है। अगले कुछ महीनों में भारत के दोपहिया ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर 5 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च होने जा रही हैं। रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, यामाहा और अप्रिलिया जैसे ब्रांड इस त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारों को लुभाने के लिए विभिन्न सेगमेंट से संबंधित नए प्रोडक्ट पेश करने जा रहे हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

royal-enfield-himlayan-450-6.jpg

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को अगले महीने के अंत तक या नवंबर 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिल्कुल नया 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 40 एचपी की पावर देने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। दोहरे उद्देश्य वाली ये एडवेंचर बाइक एक गोलाकार ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन (यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर), डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, स्प्लिट सीट्स, चौड़े हैंडलबार और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस होगी।

2. अप्रिलिया आरएस 457

aprilia RS 457-2

भारत मोटोजीपी वीकेंड के दौरान, अप्रिलिया ने आरएस 457 का अनावरण किया है और इसकी प्री-बुकिंग जल्द ही भारत में शुरू होगी। कंपनी का का लक्ष्य अगले 12 महीनों के भीतर टियर 1 और टियर 2 शहरों में फेयर्ड सुपरस्पोर्ट उपलब्ध कराना है। इसमें दिए गए पैरलल ट्विन इंजन से लगभग 47 एचपी की पावर उत्पन होगी। भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 4.2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये हो सकती है। इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 400, यामाहा R3 और केटीएम आरसी 390 जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है।

3. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X

triumph scrambler 400X-5

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को अगले महीने पेश किया जाएगा और ये 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करेगी। ये इंजन स्पीड 400 की तरह लगभग 40 एचपी की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इसमें एक बड़ा फ्रंट व्हील, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें ब्लॉक पैटर्न टायर लगे होंगे और इसमें नेकेड रोडस्टर के समान क्लस्टर होगा।

4. यामाहा R3 और MT-03

yamaha yzf r3

नवीनतम उत्सर्जन मानकों पर कायम रहते हुए यामाहा इंडिया इस त्योहारी सीजन में R3 और MT-03 को लाएगी। लंबे समय से प्रतीक्षित मोटरसाइकिलों में 321 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो लगभग 40 एचपी की पावर और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगा और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इनमें एलईडी हेडलैंप यूनिट, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा होगी।