भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च होंगी 5 नई मोटरसाइकिलें – हिमालयन 450 से यामाहा R3 तक

aprilia RS 457-2

रॉयल एनफील्ड, यामाहा और अप्रिलिया आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं

इस साल के अंत से पहले रॉयल एनफील्ड, यामाहा और अप्रिलिया जैसे दोपहिया वाहन निर्माताओं की ओर से घरेलू बाजार में कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च होने की उम्मीद है। जहाँ यामाहा R3 और MT-03 को 300 सीसी सेगमेंट में रखा जाएगा, वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और अप्रिलिया आरएस 457 को 450 सीसी सेगमेंट में रखा जाएगा। आइए इन मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 7 नवंबर को अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और यह 40 बीएचपी की पावर और 40-45 एनएम के टॉर्क के करीब विकसित होने वाले नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन द्वारा संचालित होगी। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उपकरण सूची में एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन, स्प्लिट सीटें आदि शामिल होंगे।

royal-enfield-himalyan-452-2.jpg

घरेलू निर्माता को हाल ही में कई बार स्क्रैम्बलर 650 का परीक्षण करते हुए देखा गया है और हमें उम्मीद है कि यह इटली के मिलान में EICMA शो में अपना विश्व प्रीमियर करेगा। गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बॉबर-स्टाइल वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल भी विकसित कर रही है, जिसे 2024 के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है। शॉटगन 650 नेमप्लेट को कुछ समय पहले भी ट्रेडमार्क किया गया था।

3. अप्रिलिया RS 457

aprilia RS 457

अप्रिलिया आरएस 457 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने पर ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल बन जाएगी। फेयर्ड सुपरस्पोर्ट ने बीआईसी में भारतीय मोटोजीपी इवेंट में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी। यह आगामी यामाहा R3 को टक्कर देगी और इसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। भारत में निर्मित मोटरसाइकिल में 47 बीएचपी की पावर उत्पन्न करने वाले 457 सीसी पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है।

4. यामाहा R3 और MT-03

yamaha mt03

BSVI चरण 2 उत्सर्जन अनुपालन को पूरा करते हुए यामाहा R3 और MT-03 को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इनमें 321 सीसी का समानांतर ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वे ऑल-एलईडी लाइटिंग, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि के साथ आएंगी।