भारत में जल्द लॉन्च होने को तैयार हैं 5 नई मोटरसाइकिलें, जानें डिटेल्स

aprilia RS 457-3

रॉयल एनफील्ड, बजाज, यामाहा और अप्रिलिया जैसे ब्रांड भारत में जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने को तैयार हैं

यहाँ हमने उन पांच आगामी मोटरसाइकिलों के बारे में बताया है जिनकी रॉयल एनफील्ड, बजाज, यामाहा और अप्रिलिया जैसे ब्रांडों द्वारा भारत के लिए लॉन्च टाइमलाइन घोषित कर दी गई है। हमारी लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 लेकर यामाहा एमटी-03 जैसी बाइक्स शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ने इटली में 2023 EICMA शो में अपनी आधिकारिक शुरुआत की और भारत में इसकी कीमतों की घोषणा 24 नवंबर को की जाएगी। दोहरे उद्देश्य वाली ये एडवेंचरर टूरर हिमालयन 411 की जगह लेगी और ये बिल्कुल नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर से लैस है। ये लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन 40.02 पीएस की अधिकतम पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।

royal enfield himalayan 450-4

यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इक्विपमेंट लिस्ट में ऑल एलईडी लाइटिंग, नेविगेशन के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, स्लिप और असिस्ट क्लच, 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील, स्प्लिट सीट्स, एक चौड़ा हैंडलबार और 17-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है।

2. अप्रिलिया RS 457

aprilia RS 457-2

अप्रिलिया इंडिया ने कुछ हफ्ते पहले आरएस 457 के लिए 1,000 रुपये में प्री-बुकिंग शुरू की थी और उम्मीद है कि इसकी कीमत 3.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी। इसका उत्पादन स्थानीय स्तर पर महाराष्ट्र के बारामती प्लांट में किया जा रहा है। ये बिल्कुल नए 457 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो लगभग 47 पीएस की पावर देता है और इसे भारत से वैश्विक बाजारों में भी भेजा जा रहा है।

3. बजाज पल्सर NS400

bajaj pulsar 400 rendering

बजाज ऑटो 2024 की दूसरी तिमाही में अब तक की सबसे शक्तिशाली पल्सर पेश करेगी, क्योंकि एनएस सीरीज पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर पाइपलाइन में इंतजार कर रही है। इसमें डोमिनार 400 और पुरानी 390 ड्यूक में पाए जाने वाले 373 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा और इसे डोमिनार 400 के नीचे स्थित किया जाएगा।

4. यामाहा R3 और MT-03

yamaha yzf r3-2

अगले महीने के मध्य तक यामाहा भारत में YZF-R3 और MT-03 पेश करेगी और शुरुआत में इन्हें सीबीयू रूट के जरिए देश में लाया जाएगा। इनमें 321 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। R3 का मुकाबला केटीएम आरसी 390, आगामी अप्रिलिया आरएस 457, बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर और अन्य से होगा, जबकि MT-03 का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, होंडा CB300R आदि से होगा।