किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और होंडा मिडसाइज एसयूवी आने वाले महीनों में बाजार में उतरेंगी, जबकि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का डेब्यू अप्रैल के अंत में किया जाएगा
इस कैलेंडर वर्ष के शेष महीनों में भारतीय बाजार में सेगमेंट में लगातार बढ़ती मांग से संबंधित कम से कम पाँच मिडसाइज एसयूवी लॉन्च होंगी और इनका मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा से होगा। यहाँ इन 5 एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस का फेसलिफ्टेड वर्जन इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक बाजार में आ जाएगा। इसमें अंदर और बाहर कई बदलाव होंगे और इसमें एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करेगा। वहीं इसे लेवल 2 ADAS सहित कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।
2. होंडा मिडसाइज एसयूवी
होंडा मिडसाइज एसयूवी इस साल की तीसरी तिमाही में भारत में शोरूम तक पहुंचने से पहले 2023 के मध्य तक अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। यह पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान के समान आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और मौजूदा 1.5 लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल और सिटी में उपलब्ध 1.5 लीटर स्ट्रॉंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा। हालाँकि लॉन्च के समय केवल NA पेट्रोल इंजन के उपलब्ध होने की उम्मीद है।
3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में तीन नए मॉडल विकसित कर रही है। जहाँ अपडेटेड नेक्सन सबसे पहले जुलाई या अगस्त में आएगी, वहीं फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी को त्योहारी सीजन के आसपास पेश किया जाएगा। 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर्व प्रोटोटाइप में पाए गए डिजाइन के अनुरूप एक्सटीरियर को एक नया फ्रंट डिज़ाइन प्राप्त होगा।
रियर को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ शामिल किया जाएगा, जबकि इंटीरियर को कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। प्रदर्शन के लिए 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगभग 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करना जारी रखेगा। वहीं एक नया 1.5 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन संभवतः बाद में लाइनअप में शामिल होगा।
4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन इंडिया इस महीने के अंत में C3 एयरक्रॉस का डेब्यू करेगी और इसके इस साल के अंत में डीलरशिप तक पहुंचने की संभावना है। यह C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक के रूप में CMP प्लेटफॉर्म पर बनी होगी और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसके हैचबैक सिबलिंग की तुलना में इंटीरियर अधिक अपमार्केट होगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी।