भारतीय बाजार में अगले 6 महीनों में लॉन्च होंगी 5 नई मिडसाइज एसयूवी

citroen-c3-aircross-10.jpg

अगले छह महीनों में देश में 5 मिडसाइज एसयूवी को पेश किया जाना है, जिनमें होंडा एलिवेट, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, सफारी फेसलिफ्ट शामिल हैं

देश में लगातार एसयूवी कारों की मांग बढ़ती जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां आने वाले महीनों में कई नई मध्यम आकार की एसयूवी को पेश करने की योजना बना रहे हैं। इस लेख में हम अगले 6 माह के अंदर भारत में पेश की जाने वाली 5 मिडसाइज एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

1. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया ने पुष्टि की है कि उसकी आने वाली मिडसाइज एसयूवी को एलिवेट नाम दिया जाएगा। ये 5-सीटर एसयूवी पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी पर आधारित होगी और इसकी कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी। डिजाइन के मामले में यह सीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी जैसी ग्लोबल होंडा एसयूवी से काफी प्रभावित होगी और इसका इंटीरियर सिटी के मुकाबले ज्यादा अपमार्केट होने की उम्मीद है।

honda elevate suv-3

होंडा एलिवेट में 1.5L NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो सिटी में भी ड्यूटी करता है। ये इंजन 119 bhp की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS के साथ 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।

2. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को इस फेस्टिव सीजन में पेश किया जा सकता है। ये दोनों कारें हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित हो सकती हैं। हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इन दोनों एसयूवी में 1.5L टर्बोचार्ज्ड DI पेट्रोल इंजन के कारण विस्तारित रेंज होने की संभावना है।

2023-tata-harrier-facelift-2.jpg

3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस का अपडेटेड वर्जन कथित तौर पर इस साल के मध्य तक या तीसरी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया एक्सटीरियर और फीचर पैक इंटीरियर मिलेगा। इस एसयूवी में 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करने वाला नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा।

kia seltos facelift-14

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

पिछले हफ्ते ही सिट्रोएन ने भारत में C3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा उठाया है। कंपनी भारत में इसे 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचेगी। ये परिचित 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 110 एचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करेगा और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि ये एसयूवी C3 हैचबैक के समान CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है।