भारत में हुंडई क्रेटा के मुकाबले लॉन्च होने वाली 5 नई मिड-साइज एसयूवी

honda compact suv rendering

यहाँ 5 आगामी मिड-साइड एसयूवी (Upcoming Mid Side SUV) को सूचीबद्ध किया है, जिनके अगले 1 साल के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है

भारतीय बाजार में वर्तमान में नए खरीददारों के बीच एसयूवी सेगमेंट की काफी मांग है और मिड-साइड एसयूवी सेगमेंट अभी भी सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है। भविष्ट में यह प्रतिस्पर्धा और भी बढने की उम्मीद है, क्योंकि भारत में कई कार निर्माताओं की योजना में नई मिड साइज एसयूवी को पेश किया जाना है।

भारत में इन आगामी मिड एसयूवी (Upcoming Mid Side SUV) को अगले एक साल के भीतर पेश किए जाने की उम्मीद है। लिहाजा यहाँ हमने भारतीय बाजार में आने वाली 5 मिड साइज एसयूवी को सूचीबद्ध किया है। इन एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फाक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा।

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ साझेदारी में भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नई मिडसाइज एसयूवी विकसित कर रही है, जिसे मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के नाम से जाना जाएगा। यह नया मॉडल इंडो-जापानी कार निर्माता की लाइनअप में एस-क्रॉस की जगह लेगी और आगामी 20 जुलाई को इसका भारत में अनावरण होगा। इस एसयूवी को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा।

maruti vitara-3

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) का भारत में अनावरण पहले ही हो चुका है और इसे देश में ग्रैंड विटारा के पहले पेश किया जाएगा और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालाँकि डिज़ाइन के मामले में दोनों कारों में कई अंतर होंगे, लेकिन ये दोनों कारें ही 1.5 लीटर पेट्रोल (103 पीएस की पावर) और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड (116 पीएस की पावर) पावरट्रेन द्वारा संचालित होंगी।

3. होंडा मिड-साइज एसयूवी

आगामी होंडा मिड-साइज एसयूवी (Honda Mid-size SUV) को होंडा 3RA का कोडनेम दिया गया है और इसे अगले साल देश में एक नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के आगमन के बाद 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह होंडा एसयूवी एक नए इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और संभवतः सिटी मिडसाइज एसयूवी के साथ अपने इंजन लाइनअप को साझा करेगी। इसके अलावा इसे होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड का भी इंजन मिल सकता है।

honda-compact-suv

4. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस फेसलिफ्टेड वर्जन पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है और इस साल के अंत में या 2023 की शुरुआत में इसके भारत पहुंचने की उम्मीद है। इसमें एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया और रियर एंड सहित कॉस्मेटिक अपग्रेड होंगे, जबकि केबिन भी कुछ बदलाव से होकर गुजरेगा। कंपनी एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के जवाब में इसके साथ कई नई तकनीक और फीचर्स की पेशकश करेगी, लेकिन इंजन विकल्प अपरिवर्तित रहेंगे।

kia seltos facelift-4

5. नई जेनरेशन रेनो डस्टर

रेनो भारत में डस्टर के नए जेनरेशन (New Renault Duster) को पेश करने की योजना पर विचार कर रही है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरे जेनरेशन मॉडल के रूप में उपलब्ध है। इस एसयूवी के आउटगोइंग वर्जन की बिक्री व उत्पादन को कंपनी ने पिछले साल भारत में बंद कर दिया था। नया मॉडल सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और 2023-2024 में इसकी वैश्विक शुरुआत होगी। इसके तुरंत बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।