
यहाँ हमने भारत में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा और किआ जैसे टॉप 5 ब्रांडों द्वारा 2025 में लॉन्च होने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को सूचीबद्ध किया है
2025 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी गतिविधियां होने वाली हैं, क्योंकि कई नए मॉडल पाइपलाइन में इंतजार कर रहे हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा और किआ की 4 आईसीई एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी आने वाले महीनों में लॉन्च के लिए तैयार हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. किआ सिरोस
किआ सिरोस की कीमत की घोषणा 1 फरवरी, 2025 को की जाएगी और यह शोरूम तक पहुंचना शुरू हो चुकी है। सोनेट और सेल्टोस के बीच में स्थित, सिरोस व्यावहारिकता और अधिक स्पेस वाले केबिन को प्राथमिकता देती है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ परिचित 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है।
2. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू
2025 के अंत से पहले, हुंडई द्वारा भारत में दूसरी पीढ़ी की वेन्यू पेश करने की उम्मीद है। इस 5-सीटर में नए फीचर्स और तकनीक के साथ-साथ एक नया डिजाइन वाला एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा। हालांकि, मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप जारी रह सकता है। यह नए तालेगांव प्लांट से निकलने वाला पहला मॉडल बन जाएगा।
3. महिंद्रा XUV 3XO ईवी
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के इलेक्ट्रिक संस्करण के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की संभावना है और इसे कई बार प्रोडक्शन-रेडी रूप में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसे एक्सयूवी 400 के नीचे स्थित किया जाएगा और उम्मीद है कि सिंगल चार्ज पर ये 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।
4. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखी गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का हाइब्रिड संस्करण इस साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। हमें डिजाइन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को लगभग दो साल ही हुए हैं। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम 1.2 लीटर Z12E पेट्रोल इंजन पर आधारित हो सकता है जिसकी शुरुआत स्विफ्ट में हुई थी।
5. टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा की घरेलू रेंज के अन्य मॉडलों ने नवीनतम डिजाइन को अपनाया है और उम्मीद है कि पंच आईसीई को भी यही डिज़ाइन मिलेगा। इसका लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। माइक्रो एसयूवी पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार थी और फेसलिफ्ट के आने से इसकी अपील और बढ़ सकती है।