भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाली 5 नई कारें – टोयोटा हिलक्स से कोडियाक फेसलिफ्ट तक

Toyota-Hilux.jpg

यहाँ उन 5 नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भारतीय बाजार में जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा

भारत में अपना कारोबार कर रही विभिन्न कार कंपनियों के लिए 2021 का साल भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया वाला रहा हो, लेकिन 2022 में कंपनियों को उद्योग से काफी उम्मीदें हैं और इसलिए कई कंपनियां कुछ नई कारों को भी भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। यहाँ उन नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

1. स्कोडा कोडियाक फेसलिफ़्ट

स्कोडा ऑटो इंडिया ने देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद से अपनी प्रमुख 7-सीटर एसयूवी कोडियाक को बंद कर दिया था, लेकिन अब यह कार देश में जनवरी 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट व एक नए पेट्रोल इंजन के साथ वापसी करने जा रही है। भारत में इस नई कार की कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसका उत्पादन भी देश में शुरू हो गया है।skoda kodiaqस्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टूरस जी4, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से होगा और फीचर्स के रूप में इसे क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार् /स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कई एयरबैग, सनरूफ आदि मिलेगा। यह कार एक नए 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन (190 एचपी) द्वारा संचालित होगी।

2. टोयोटा हिलक्स

टोयोटा हिलक्स को कई मौकों पर भारत में देखा गया है और इसे देश में जनवरी 2021 में लॉन्च किए जानें की संभावना है। इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हिलक्स को भारत में हिलक्स और हिलक्स रेवो के साथ दो वेरिएंट में पेश किए जानें की संभावना है। यह पिकअप ट्रक इनोवा व फॉर्च्यूनर की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित है।toyota hilux-2सुविधाओं के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, जेबीएल स्टीरियो सिस्टम और लैदर अपहोल्स्ट्री आदि मिलेगी और यह इनोवा के 2.4-लीटर डीजल इंजन और फॉर्च्यूनर के 2.8-लीटर, डीजल इंजन द्वारा संचालित हो सकता है।

3. टाटा अल्ट्रोज़ डीसीटी

टाटा मोटर्स जनवरी 2022 में अल्ट्रोज़ के डीसीटी (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि टाटा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प को केवल अल्ट्रोज़ के टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश करेगी। ऑटोमैटिक वेरिएंट पर किसी अन्य कॉस्मेटिक या फीचर अपग्रेड की उम्मीद नहीं है। जनवरी 2022 में यह हैचबैक भारतीय बाजार में अपने दो साल भी पूरे करने जा रही है। इसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।Tata Tiago CNG-2

4. टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी

टाटा मोटर्स जनवरी 2022 में अपनी टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। दोनों कारें अपने मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेंगे, लेकिन सीएनजी किट के जुड़ने के बाद इनका पावर आउटपुट रेसियो कम हो जाएगा। नए सीएनजी पावरट्रेन के अलावा कार के डिजाइन व फीचर्स में किसी भी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। इनकी कीमतें इनके पेट्रोल संचालित वेरिएंट के मुकाबले 60,000 से लेकर 80,000 रूपए ज्यादा होने की उम्मीद है।2022-Audi-Q7-India-production-commenced

5. ऑडी Q7 फेसलिफ्ट

ऑडी अपनी Q7 के फेसलिफ़्ट अवतार को जनवरी 2022 में लॉन्च करने जा रही है। इसे एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर्स में कुछ बदलाव मिलेगा और यह एक नए 3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। फीचर्स के रूप में इसे पैनोरेमिक सनरूफ, चार-क्षेत्रीय क्लाइमेट कंट्रोल, त्रि-स्क्रीन सेटअप और इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90, और लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी कारों से होगा और इसकी कीमत 75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।