हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले इस साल लॉन्च होंगी 5 नई कारें

Skoda Kushaq (6)

यहाँ भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने जा रही उन पाँच एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होगी

भारतीय बाजार में एसयूवी की लोकप्रियता खासकर कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेगमेंट में लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इतना ही नहीं क्रेटा का चचेरा भाई किआ सेल्टोस भी दूसरे नंबर पर बरकरार है। हालांकि यह प्रतिस्पर्धा केवल यहीं समाप्त नहीं होने जा रही है, बल्कि बाजार में कई और भी कारे हैं, जिनका इन दोनों एसयूवी से मुकाबला है, जबकि कई पाइपलाइन में भी है, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगी। हम यहाँ आपको उन 5 आगामी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मुकाबला क्रेटा और सेल्टोस से होगा।

1. स्कोडा कुशाक

भारत में स्कोडा कुशाक इस महीने के अंत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी लॉन्च के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी, क्योंकि पहले ही इसका उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है। इस कार को कंपनी के नए स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, जिससे इसकी लागत काफी कम होने की उम्मीद है। कुशाक को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल यूनिट (115 पीएस) और दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट (150 पीएस) होगा।

Skoda-Kushaq-12.jpg

2. फॉक्सवैगन तैगुन

फॉक्सवैगन जल्द ही भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका नाम तैगुन है। इस एसयूवी को भी स्कोडा कुशाक के समान प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और यह अपने पावरट्रेन भी (1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल) कुशाक के साथ साझा करेगी।

3. हुंडई अलकेजर

हुंडई अलकेजर अपने डोनर मॉडल क्रेटा और सेल्टोस की सीधी प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इसका असर उनके पूरे सेगमेंट पर पड़ेगा। अलकेजर की अतिरिक्त सीटों की व्यावहारिकता के कारण माना जा रहा है कि खरीददार क्रेटा के मुकाबले कुछ हद तक अलकेजर के विकल्प को चुन सकते हैं। इसके लॉन्च के साथ ही क्रेटा और अलकेजर की जोड़ी हुंडई के लिए बिक्री की नई ऊंचाइयों को छू सकती है। भारत में तीन-पंक्ति वाली इस हुंडई एसयूवी को 18 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai-Alcazar-7.jpg

4. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 भी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, जो कि इस साल दिवाली के आसपास होने की उम्मीद है। हालांकि XUV700 क्रेटा की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी, लेकिन इसके बेस वेरिएंट को 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी क्रेटा के 6/7-सीटर विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।

5. एमजी एस्टर

एमजी मोटर्स इंडिया इस साल भारतीय बाजार में अपनी जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पेट्रोल-संचालित वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस कार को एमजी एस्टर के नाम से पेश कर सकती है, जो कि दीवाली के आसपास भारत की सड़कों पर होगी। हालांकि एमजी मोटर्स ने अभी इसके लॉन्च की तारीख और अन्य विवरण का खुलासा नहीं किया है।