भारत में अगले 3-4 महीनों में लॉन्च होंगी 5 नई कारें – टाटा से मारुति तक

tata curvv-10

भारतीय बाजार में अलग-अलग प्राइस ब्रैकेट के अंदर अगले 3-4 महीनों में 5 नई कारें लॉन्च होंगी

2024 की शुरुआत ढेर सारी नई कारों के लॉन्च के साथ हुई है और यह सिलसिला कुछ रोमांचक मॉडलों के साथ जारी रहेगा, जो अगले 3-4 महीनों में लॉन्च होने वाली हैं। भारतीय बाजार के लिए फेसलिफ्ट, नई पीढ़ी के मॉडल के साथ-साथ बिल्कुल नए प्रोडक्ट सहित नई कारों की एक सीरीज पाइपलाइन में है। आइए अगले 3-4 महीनों में लॉन्च होने वाली कारों पर एक नजर डालते हैं।

1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के अगले महीने यानी फरवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसको एक अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर एडिशन मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है और इसका नया डिजाइन ब्रांड की आगामी बीई सीरीज की एसयूवी से प्रेरित होगा।

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

केबिन के अंदर, इसमें एक नया फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक समान आकार का ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। यह वही यूनिट होगी जिसे हाल ही में अपडेट किए गए XUV400 EV प्रो रेंज मॉडल में दिया गया है। यांत्रिक रूप से, महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल यूनिट सहित इंजन विकल्पों के साथ जारी रहेगी।

2. टाटा कर्व

पंच ईवी के लॉन्च के बाद, टाटा मोटर्स भारत में कर्व को लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को सबसे पहले इसके ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण में लॉन्च किया जाएगा, इसके तुरंत बाद नियमित आईसीई पावरट्रेन लॉन्च किया जाएगा। लगभग 4.3 मीटर लंबी ये इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी अन्य कारों को टक्कर देगी।

tata curvv-7

कर्व का डिजाइन समान इंटीरियर लेआउट के साथ टाटा एसयूवी की नवीनतम पीढ़ी के अनुरूप होगा। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि पारंपरिक रूप से संचालित कर्व को 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा और साथ ही एसयूवी के साथ नया 1.2-लीटर tGDi इंजन भी शुरू हो सकता है।

3. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

new swift-2

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में अप्रैल-मई तक लॉन्च की जाएगी। डिजाइन के मामले में आक्रामक के साथ एक नया फ्रंट फेसिया एलईडी हेडलैंप के नए सेट और एल-आकार के इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्टाइलिंग पैकेज का हिस्सा होगा। इंटीरियर में अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एचवीएसी और बहुत कुछ मिलेगा। इसे माइल्ड-हाइब्रिड विकल्प के साथ नया ज़ेड12ई 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

4. टोयोटा टैसर

toyota-taisor-rendering

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित कूप एसयूवी टैसर, संभवतः आने वाले महीनों पेश की जाएगी। ये फ्रोंक्स के साथ प्लेटफार्म और पावरट्रेन साझा करेगी, जिसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ईंधन विकल्प और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ उपलब्ध परिचित 1.2 लीटर K12C इंजन शामिल है। डिजाइन के मामले में बंपर, फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील में हल्के बदलाव होंगे। इंटीरियर और उपकरण सेट वही रहेंगे, अपहोल्स्ट्री में कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं।

5. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

किआ कार्निवल का नया-जेन मॉडल भारत में 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। हमें नवीनतम चौथी पीढ़ी के कार्निवल का नया संस्करण मिलेगा, जिसकी पिछले साल अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर शुरुआत हुई थी। आगामी किआ प्रीमियम एमपीवी का टेस्टिंग मॉडल पहले ही भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

2024 kia carnival-7
2024 kia carnival

अपडेट के बारे में बात करें, तो नई कार्निवल बिल्कुल नए N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और परिचित 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन से पावर लेगी, जो 200 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। कार्निवल (KA4) ब्रांड की नवीनतम डिजाइन दिशा के अनुरूप होने के साथ-साथ एसयूवी जैसी फ्रंट फेसिया को स्पोर्ट करेगी।