दिसम्बर 2020 में लॉन्च होने जा रही 5 नई कारें – Nissan Magnite से Force Gurkha तक

Nissan magnite

यहाँ इस साल के अंत तक यानि दिसम्बर 2020 में लॉन्च होने जा रही 5 संभावित कारों के बारे में बताया जा रहा है

भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग में पिछले कुछ महीनों में मजबूती आई है और हेल्थ क्राइसिस के कारण चल रहे समस्याओं को मात देते हुए लगभग हर कार निर्माता ने मासिक और सालाना आधार पर अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। इधर फेस्टिव सीजन भी विभिन्न कार निर्माताओं के लिए बढ़िया रहा है, जो कि तमाम आशंकों के बीच ऑटो सेक्टर के लिए राहत की बात है।

विभिन्न कंपनियों को भले ही हेल्थ क्राइसिस में अपने नए वाहनों और मौजूदा वाहनों के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करने में देरी हुई है, लेकिन फिर भी अब तक मार्केट नमें कई नए वाहन लॉन्च किए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी अभी कई ऐसे वाहन हैं जिन्हें लॉन्च किया जाना बाकी रह गया है। हम इस लेख में दिसम्बर 2020 में संभावित तौर पर लॉन्च होने जा रहे 5 प्रमुख कारों के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

निसान मैग्नाइट इस साल लॉन्च होने जा रहे सबसे महत्वपूर्ण उत्पादों में से एक है। कंपनी इसे भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा। इसकी कीमत 5.50 लाख रूपए से शुरू होकर 9.50 लाख रूपए (टॉप वैरिएंट के लिए) जा सकती है।

मैग्नाइट को एक आक्रामक डिजाइन मिलता है और यह कई तरह की आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। इस कार को पावर देने के लिए 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। पहला यूनिट केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और दूसरा यूनिट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।

2. टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो (Tata Altroz Turbo)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी ऑल-न्यू प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) को लॉन्च किया था, लेकिन अभी इस कार का टर्बो वैरिएंट का लॉन्च होना बाकी है। लिहाजा टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के टर्बो वेरिएंट को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।

पावर देने के लिए इस हैचबैक को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जबकि टर्बो वेरिएंट को 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह यूनिट टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी ड्यूटी पर है जो 110 hp की पावर और 140 Nm का टॉर्क विकसित करती है। देश में यह कार मारुति सुजुकी बलेनो और हाल ही में लॉन्च हुई नई आई20 (Hyundai i20) के मुकाबले होगी।

3. फोर्स गोरखा (Force Gurkha)

नई पीढ़ी की फोर्स गोरखा को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और इसके बीएस6 एडिशन को भारत में अब तक लॉन्च किया जा सकता था। लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है और अब इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। रियर साइड में यह SUV पिछले मॉडल की तरह ही दिखती है लेकिन LED DRLs इसे पहले की तुलना में आधुनिक दिखाती है।

नई गोरखा को एक नया रेडिएटर ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, और पुन: डिज़ाइन किया गया टेल लाइट भी मिलता है। इस कार में बीएस6 नार्म्स वाले 2.6-लीटर डीज़ल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो कि 89 hp की पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि इस ऑफरोडर में 4X4 ड्राइवट्रेन, तीन मोड्स के साथ एक ट्रांसफर केस मिलेगा।

4. ऑडी S5 स्पोर्टबैक (Audi S5 Sportback)

ऑडी S5 स्पोर्टबैक को भी दिसम्बर 2020 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में S5 स्पोर्टबैक को 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 349 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इस पॉवरप्लांट को आठ-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा जाएगा।

कंपनी का दावा है कि ऑडी S5 स्पोर्टबैक केवल 4.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और फीचर्स के रूप में इसे एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन एसी, कई ड्राइविंग मोड्स के साथ लोड किया जाएगा।

5. मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन (Mercedes-Benz A-Class Limousine)

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और दिसम्बर 2020 में इस कार के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके पहले कार को जून 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।

एमएफए प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली यह कार जर्मन कार निर्माता के भारतीय लाइनअप में एंट्री लेवल की सेडान होगी, जबकि इसको एक नए डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है, जो कि नई पीढ़ी की GLA की याद दिलाता है। ऑल-न्यू A- क्लास सेडान को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 185 bhp की पावर और 185 bhp का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।