भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी 5 नई 7-सीटर एसयूवी – किआ से जीप तक

toyota fortuner hybrid

हुंडई, किआ और टोयोटा जैसी कार निर्माता कंपनियों द्वारा इस साल में नई 7-सीटर कारें पेश करने की उम्मीद है

इस कैलेंडर वर्ष के शेष हिस्सों में भारतीय बाजार के अंदर 5 नई 7-सीटर कारें लॉन्च होने की उम्मीद है और उनमें से चार एसयूवी होंगी। यहाँ हम आपके लिए हुंडई, टोयोटा, किआ, फोर्स और जीप के आने वाले मॉडलों की सूची लेकर आए हैं।

1. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift-2.jpeg

हुंडई अल्काजार का अपडेटेड वर्जन इस साल की दूसरी छमाही में आने वाला है। ये हाल ही में लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत लेगी, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापक अपडेट होंगे। लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ, अपडेटेड मॉडल में इसके 5-सीटर सिब्लिंग के समान फीचर लिस्ट भी मिलेगी।

2. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

New-gen-carnival.jpg

नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली है। इसे हाल ही में ग्लोबल अपडेट मिला है और इस प्रीमियम एमपीवी के भारतीय संस्करण में अंदर और बाहर दोनों जगह समान अपडेट होंगे। यह पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ आएगी। 2.2 लीटर डीजल इंजन संभवतः अपरिवर्तित रहेगा, जबकि इक्विपमेंट लिस्ट नए फीचर्स और तकनीक से लैस होने वाली है।

3. 5-डोर फोर्स गोरखा

5-door-force-gurkha-5.jpg

फोर्स गोरखा के 5-डोर वर्जन को इसके थ्री-डोर वर्जन के साथ आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है। 5-डोर वर्जन को सात सीटों वाले विकल्प सहित विभिन्न बैठने के लेआउट में पेश किया जाएगा। कार के केबिन में अन्य परिवर्तनों के साथ एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई नॉब और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। इसे मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।

4. जीप मेरेडियन फेसलिफ्ट

jeep meridian_

मेरिडियन फेसलिफ्ट को भारत में आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा और इसे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नई कलर स्कीम मिलने वाली है। हालांकि इसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे, लेकिन इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद है। इसे पहले की तरह ही 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ रखा जाएगा।

5. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

toyota fortuner mild hybrid

टोयोटा फॉर्च्यूनर एमएचईवी के इस साल के अंत से पहले या 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की अधिक संभावना है और यह पहले से ही दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में उपलब्ध है। यह हाइलक्स माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में पाई जाने वाली विशिष्ट 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करता है। यह प्रणाली उत्सर्जन को कम करते हुए माइलेज को बढ़ाने और 2.8L जीडी श्रृंखला डीजल इंजन की एक्सेलरेशन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगी।