भारत में अगले साल लॉन्च होंगी 5 नई 7-सीटर कारें – हाईक्रॉस से लेकर नई किआ कार्निवल तक

kia carnival-3

भारत में अगले साल 7-सीटर प्रीमियम स्पेस में बहुत सारे महत्वपूर्ण लॉन्च होंगे और यहाँ हमने उन सभी के बारे में जानकारी दी है

मारुति सुजुकी, टोयोटा, किआ और एमजी मोटर जैसे कार निर्माता कंपनियों के पास साल 2023 के लिए ऐसी कई नई योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से वे फैमिली क्लास को लुभाने की कोशिश करेंगे। ये कंपनियां हालिया ट्रेंड को भुनाने के लिए भारतीय बाजार में कई नई तीन-पंक्ति वाली कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं और जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में हमें इनकी झलक भी देखने को मिलेगी।

1. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का पिछले महीने ही डेब्यू हुआ है और इसकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा जनवरी में की जाएगी। इस प्रीमियम एमपीवी को 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसकी शुरूआती कीमत 22 लाख रूपए हो सकती है, जो टॉप वेरिएंट में 30 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है। इस एमपीवी को मस्कुलर एसयूवी जैसा स्टाइल मिला है।

toyota innova hycross-21इसका इंटीरियर भी इनोवा क्रिस्टा की तुलना में ज्यादा उन्नत है और इसमें नई तकनीकों का समावेश किया गया है। इसमें डुअल-पैन सनरूफ, इलेक्ट्रिक टेलगेट, मिड रो के लिए ओटोमन फ़ंक्शन, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS तकनीक आदि शामिल है। यह कार 2.0-लीटर NA पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसे ब्रांड के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।

2. नई जेनरेशन किआ कार्निवल

किआ इंडिया अगले साल कार्निवल के नए जेनरेशन को पेश कर सकती है, जिसकी शुरुआत ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में हो सकती है। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा मॉडल की सफलता और प्रीमियम एमपीवी के अच्छे स्वागत को देखते हुए विश्वास है कि यह प्रभाव डालेगी। इसका नया जेनरेशन एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी उन्नत होगा।

3. एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट

जनवरी 2023 में एमजी मोटर अपनी मिडसाइज एसयूवी हेक्टर के अपडेटेड वर्जन को भी पेश करेगी और इसमें नए डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल और ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। उम्मीद है कि इसी तरह का बदलाव इसके तीन-पंक्ति वाले हेक्टर प्लस में भी होगा। हालाँकि इंजन में किसी भी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

2023-mg-hector-facelift-2.jpg

4. अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट को खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह एमपीवी आने वाले महीनों में फेसलिफ्ट अवतार के साथ उपलब्ध होगी। यह एमपीवी छह साल से अधिक समय से बिक्री पर है और अब इसे सीएनजी वेरिएंट भी मिलने की उम्मीद है।

5. मारुति बैज इनोवा हाइक्रॉस

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित फ्लैगशिप एमपीवी को मारुति सुजुकी भी अपने ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है। यह ठीक वैसी ही रणनीति है, जिस तरह मारूति ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पेश किया गया है। इसे कथित तौर पर 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह एमपीवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में XL6 के ऊपर होगी और इसे प्रीमियम आउटलेट नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।