भारत में इस साल आएंगी 5 नई 7-सीटर कारें – C3 एयरक्रॉस से लेकर सफारी फेसलिफ्ट तक

citroen c3 aircross-9

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, टोयोटा रुमियन और नई पीढ़ी की टोयोटा वेलफायर उन आगामी 7-सीटर कारों में शामिल हैं जो इस साल के अंत में लॉन्च होने की प्रतीक्षा कर रही हैं

फैमिली के साथ यात्रा करने के उद्देश्य से लोग 7-सीटर कारें खरीदना पसंद करते हैं। हाल ही के दिनों में बढ़ी माँग का मतलब है कि देश की कार निर्माता कंपनी भी ऐसे प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही हैं। ऐसे में 5 नई एसयूवी और एमपीवी इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक लॉन्च होने वाली हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए आगामी मॉडलों का विवरण लेकर आए हैं।

1. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ने कुछ महीने पहले भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस मध्यम आकार की एसयूवी को 5 और7 सीटों वाले वेरिएंट में पेश किया जाएगा और ये सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। ये 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।

citroen-c3-aircross-10.jpg

2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

इस साल की अंतिम तिमाही में, टाटा मोटर्स द्वारा भारत में सफारी का अपडेटेड संस्करण लॉन्च करने की उम्मीद है। संभवतः इससे पहले फेसलिफ्टेड नेक्सन और हैरियर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया एक्सटीरियर होगा, जो हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित है। साथ ही ये एक नए 1.5 लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी।

3. टोयोटा रूमियन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज संस्करण मारुति सुजुकी इनविक्टो के लॉन्च के बाद, जापानी ऑटो प्रमुख बैज इंजीनियर्ड एर्टिगा को पेश करेगा। ये समान 1.5 लीटर K15 सी स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी। इसमें फीचर लिस्ट भी लगभग समान होने वाली है।

toyota rumion-11

4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा भारत में इस साल के अंत से पहले बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर सकती है और इसके बाद अगले साल फेसलिफ्टेड एक्सयूवी300 और पांच दरवाजों वाली थार लॉन्च की जाएगी। हालांकि कंपनी ने महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि आगामी बोलेरो नियो प्लस को सात और नौ सीटों वाले कॉन्फिगरेशन में बेचा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी।

5. नई जेनेरशन टोयोटा वेलफायर

toyota vellfire-2

कुछ ही हफ्ते पहले नई पीढ़ी की टोयोटा वेलफायर ने दुनिया भर में अपनी शुरुआत की है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं। उम्मीद है कि न्यू-जेन टोयोटा वेलफायर को भारतीय बाजार में सिंतंबर के आस-पास उतार दिया जाएगा। पॉवरट्रेन की बात करें तो इस एमपीवी के 2.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा।