रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, केटीएम और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांड अगले बारह महीनों के भीतर 400 से 450 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल लाएंगे
भारतीय बाजार में आने वाले वाले सालों 400 से 450 सीसी सेगमेंट काफी बढ़ने वाला है, क्यूंकि अगले बारह महीनों के दौरान 400 से 450 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में विभिन्न ब्रांडों की ओर से कई नई पेशकशें आएंगी और यहाँ हमने उन सभी के बारे में जानकारी दी है।
1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड भारत में अगस्त के अंत में नई पीढ़ी की बुलेट 350 को पेश करेगी और इस त्योहारी सीजन में इसके बाद लंबे समय से प्रतीक्षित हिमालयन 450 आने की संभावना है। यह ब्रांड के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और एक बिल्कुल नए 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी जो 40 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट पैदा करेगा।
2. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को अक्टूबर में लॉन्च किया जायेगा और यह हाल ही में पेश की गई स्पीड 400 के समान हाइब्रिड पेरिमीटर फ्रेम पर विकसित होगी। हालांकि, ऑफ-रोड चरित्र के अनुरूप, इसमें लंबा व्हीलबेस, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबी यात्रा निलंबन होगा। यह अपने बड़े स्क्रैम्बलर 900 और 1200 भाई-बहनों से डिजाइन प्रेरणा लेता है और इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी।
3. नई जेनेरशन केटीएम 390 ड्यूक
तीसरी पीढ़ी की केटीएम 390 ड्यूक के 2024 की शुरुआत में भारत जैसे बाजारों में बिक्री से पहले इस साल के अंत से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करने की अधिक संभावना है। इसमें एक भारी अपडेटेड प्लेटफॉर्म की सुविधा होगी, नया स्विंगआर्म और सबफ्रेम और स्टाइल इसके सुपर ड्यूक सिबलिंग से प्रेरणा लेंगे। यह एक नए 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मौजूदा 373 सीसी मोटर की तुलना में अधिक शक्ति और टॉर्क उत्पन्न करने के लिए तैयार किया गया है।
4. रॉयल एनफील्ड हंटर 450
ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए, रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को लाएगी और इसमें हिमालयन 450 के साथ बहुत कुछ समानता होगी। नियो रेट्रो रोडस्टर में एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और संकेतक, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, 17-इंच व्हील्स, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स आदि होंगे। इसकी कीमत लगभग 2.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है और उम्मीद है कि यह अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च होगी।
5. हीरो 440 सीसी बाइक
हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी से आने वाली पहली हीरो ब्रांडेड मोटरसाइकिल मार्च 2024 तक शोरूम में आ जाएगी। रिपोर्ट से पता चलता है कि यह यामाहा एमटी-01 से प्रेरणा लेते हुए एक पावर क्रूजर होगी और यह HD X440 में उपयोग किये गए 440 cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी। यह इंजन वर्तमान में 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।