भारत में उपलब्ध 5 सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फ़ैमिली कारें, धड़ल्ले से हो रही है इनकी बिक्री

toyota innova hycross-27

भारतीय बाजार में आरामदायक पारिवारिक कारों की इन दिनों काफी माँग है और इस सेगमेंट में एर्टिगा और कैरेंस का दबदबा है

फैमिली कार सेगमेंट इन दिनों भारत में काफी लोकप्रिय सेगमेंट बनकर उभरा है और इनके माध्यम से संबंधित कंपनियां अपनी बिक्री में भी इजाफा देख रही हैं। लिहाजा इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी भी तेज हुई है, क्योंकि इस सेगमेंट में कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। आइए इस सेगमेंट की टॉप 5 लोकप्रिय कारों के बारे में जानते हैं।

1. मारुति सुजुकी एर्टिगा

मारुति सुजुकी एर्टिगा 7-सीटर एमपीवी है जो भारत के एमपीवी बाजार की लीडर है। यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 101.65 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टार्क विकसित करता है। यह कार ज्यादा माइलेज वाले CNG वर्जन में भी उपलब्ध है। मारुति एर्टिगा में क्रोम विंग्ड डिजाइन के साथ फ्रंट ग्रिल, मशीन-कट अलॉय व्हील और टेलगेट पर क्रोम हाइलाइट्स दिए गए हैं।

2. मारुति सुजुकी XL6

मारूति XL6 एक प्रीमियम एमपीवी वर्जन है, जो लोकप्रिय एर्टिगा एमपीवी पर आधारित है। इसे मारुति की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। इस प्राइस रेंज में XL6 एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि इसमें ज्यादा फीचर्स और दमदार माइलेज मिलती है। इस प्रीमियम एमपीवी का ज़ेटा वैरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है और इसकी शुरुआती कीमत 11.41 लाख रुपये है। भारत में खरीददारों के लिए यह एमपीवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह एमपीवी सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है।

3. हुंडई अलकाजर

हुंडई अलकाजर एक तीन-पंक्ति वाली प्रीमियम एसयूवी है, जिसका मुकाबला टाटा सफारी, किआ कैरेंस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से है। यह कार आलीशान इंटीरियर से लैस है और इसकी सड़क पर मजबूत उपस्थिति है। इसे आरामदायक कैप्टेन सीट व्यवस्था के लिए जाना जाता है। फीचर्स के रुप में इसे डुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट, पैनोरैमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड सीटें मिलते हैं। सात लोगों के आराम से बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ यह एक ऐसी कार है जो बड़े परिवार के लिए काफी उपयुक्त है।

4. किआ कैरेंस

कैरेंस किआ द्वारा निर्मित सबसे प्रशंसित और बहुत पसंद की जाने वाली एमपीवी में से एक है। इसमें सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा विशेषताएं, आरामदायक इंटीरियर और आकर्षक डिजाइन है, जो इसे एक संपूर्ण वाहन बनाता है। इसकी कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होती है। कैरेंस ज्यादा माइलेज व कम कीमत वाली कार भी है, जो इसे बजट पर परिवारों के लिए एक व्यावहारिक विकल्प बनाती है।

Pic Source: Aniket Khot

5. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

दिसंबर 2022 में भारत में लॉन्च हुई नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी सेगमेंट में एक नया चेहरा है। प्रतिष्ठित इनोवा नेमप्लेट में एक नया जुड़ाव, हाईक्रॉस एक पसंदीदा पारिवारिक कार विकल्प है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ज्यादा स्पेसियस, ज्यादा माइलेज और ज्यादा सुविधाओं से भरपूर है। ऐसे में यदि आप एक आरामदायक 7-सीटर कार चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेस्ट है। भारत में इसकी कीमत 18.55 लाख से शुरू होती है और यह 7 कलर विकल्प में उपलब्ध हैं और इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर TNGA एटकिंसन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है।